Patna : पूर्व मध्य रेलवे दानापुर मंडल में प्लेटफॉर्म टिकट 50 रूपये होने के कारण,अब लोग खरीद रहे 10 रूपये का यात्रा टिकट

 Patna : पूर्व मध्य रेलवे दानापुर मंडल में प्लेटफॉर्म टिकट 50 रूपये होने के कारण,अब लोग खरीद रहे 10 रूपये का यात्रा टिकट

Patna : पूर्व मध्य रेलवे दानापुर मंडल में प्लेटफॉर्म टिकट महंगा होने के कारण यात्रियों को स्टेशन पर छोड़ने या लेने आने वाले लोग बचत के लिए अब कम दूरी की यात्रा टिकट खरीदने रहे हैं। एक जांच पड़ताल में पता चला है कि प्लेटफॉर्म टिकट महंगा होने के कारण लोग पैसेंजर ट्रेनों का अगले एक-दो स्टेशन के टिकट खरीद कर प्लेटफॉर्म और स्टेशन परिसर में जा रहे हैं। ऐसे में टिकट चेकिंग स्टाफ भी कुछ नहीं बोल पा रहे हैं, क्योंकि लोगों के पास सफर का टिकट रहता है।

मिली जानकारी के मुताबिक, बता दें कि पटना जंक्शन, राजेंद्र नगर टर्मिनल, पाटलिपुत्र जंक्शन, दानापुर, आरा, बक्सर समेत 13 स्टेशनों पर कोरोना काल में प्लेटफ्रॉम टिकट का दाम बढ़कर 50 रुपए हो गया।अभी इन स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट 50 रूपये में ही मिल रहा है। वही, इसकी अब तक समीक्षा नहीं की गई है। पूर्व मध्य रेल के CPRO का कहना है कि संबंधित DRM को यह अधिकार है कि वे टिकट का दाम कम या अधिक कर सकते हैं। उल्लेखनीय है कि कोरोना से पहले प्लेटफॉर्म टिकट का मूल्य 10 रुपए था।

आपको बता दें कि प्लेटफॉर्म टिकट महंगा होने के कारण यात्री सामान्य पैसेंजर के लिए न्यूनतम किराया के 10 रुपए वाले टिकट या फिर पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों के न्यूनतम 30 रुपये के यात्रा टिकट खरीद रहे हैं। पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों में न्यूनतम किराया 30 रुपए है। पटना जंक्शन समेत 13 स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट लेने वालों को 50 रुपये की तुलना में सफर का टिकट लेने पर 20 से 40 रुपए की बचत हो रही है। इसलिए लोग प्लेटफॉर्म टिकट लेने वजह यात्रा टिकट ले रहें हैं।

संबंधित खबर -