पटना:जेडी वीमेंस कॉलेज के हिंदी विभाग में PG और UG की छात्राओं का विदाई पार्टी, रोमा बनी मिस फेयरवेल

 पटना:जेडी वीमेंस कॉलेज के हिंदी विभाग में PG और UG की छात्राओं का विदाई पार्टी, रोमा बनी मिस फेयरवेल

पाटलिपुत्र विश्वविधालय के जेडी वीमेंस कॉलेज के हिंदी विभाग में पीजी और यूजी की छात्रओं का 14 जुलाई शुक्रवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया I सभी छात्राएं साड़ी में काफी सुन्दर लग रही थी I इस मौके पर हिंदी विभाग के अध्यक्ष ने कहा जीवन कि खट्टी मीठी यादें ताउम्र जीवंत रहती है I चाहे सफलता के शिखर पर चढ़ने के बाद भी व्यक्ति अपने सहपाठी को भूल नहीं पाता है I उन्हेंजीवन पर्यंत हर पड़ाव पर बीती बातें याद आ ही जाती है I

वही प्रो रेखा मिश्रा ने कहा कि साधना और मेहनत से जीवन के हर लक्ष्य आसान हो जाते है I सभी गुरु जनों का यह लक्ष्य होता है कि उनके शिष्य सफलता के शिखर तक पहुंचे, उन्हें मनचाहा लक्ष्य कि प्राप्ति हो I इसके साथ ही डॉ स्मृति आनंद, डॉ प्रियंका कुमारी और डॉ मीनाक्षी ने भी छात्राओं के आने वाले भविष्य की कामना की I इस दौरान आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्रओं ने एक से बढ़कर एक गाना पर जमकर ठुमके लगाए I

आपको बता दें एक से बढ़कर एक डांस की प्रस्तुति पर खूब तालियां बजती रही I इतना ही नही छात्रओं ने गजल, शायरी और गीत की प्रस्तुति दी I इस कार्यक्रम में वंदना, प्रिया रानी, रोमा, गोल्डी, हेमा, भारती ने बहुत ही अच्छा प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया I विभाग द्वारा सिर्फ PG छात्रओं के लिए रैम्प वाक, टैलेंट हंट और सवाल जवाब राउंड के जरिए मिस फेयरवेल का चयन किया गया I मिस फेयरवेल का ताज रोमा कुमारी के सर सजा और फर्स्ट रनरअप रानी कुमारीं और सेकेण्ड रनरअप अनु कुमारी हुई I

संबंधित खबर -