पटना : गाँधी मैदान आज से आम जनता के लिए बंद, 10 को होगी बकरीद की नमाज

 पटना : गाँधी मैदान आज से आम जनता के लिए बंद, 10 को होगी बकरीद की नमाज

पटना का गांधी मैदान आज से अगले तीन दिन के लिए आम जनता के लिए बंद रहेगा। 10 जुलाई को बकरीद पर गांधी मैदान में सामूहिक रूप से नमाज अदा तकी जाएगी। इसके लिए पुलिस और प्रशासन तैयारियों में जुट गया है। पटना में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए शहर में 282 जगहों पर मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारियों को तैनात कर दिया गया है।

इसकी जानकारी पटना के DM चंद्रशेखर और SSP डॉ. मानवजीत सिंह ने दी। प्रशासन के मुताबिक गांधी मैदान में तीन दिन तक आमजन का प्रवेश रोक रहेगा। 10 जुलाई को बकरीद पर्व का आयोजन होने की संभावना है। गांधी मैदान में बकरीद पर सामूहिक नमाज अदा की जाएगी। पैदल आने वाले नमाजियों को किसी भी गेट से एंट्री मिल जाएगी।  

वहीं, गाड़ी से आने वाले नमाजियों का प्रवेश सिर्फ 5, 7 और 10 नंबर गेट से होगा। गेट नंबर 5 और 7 के बीच बैरिकेड लगाकर गाड़ियों की पार्किंग की जाएगी। आज शुक्रवार दोपहर एक बजे के बाद आम लोगों को गाँधी मैदान में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। डीएम ने गांधी मैदान में सफाई, पानी, स्वास्थ्य, पार्किंग, लाइटिंग समेत अन्य व्यवस्था पूरी करने के निर्देश दिए हैं। CCTV कैमरों से मैदान के अंदर मॉनिटरिंग की जाएगी। किसी भी प्रकार के असामाजिक तत्व को बख्शा नहीं जाएगा। 

संबंधित खबर -