पटना को बिहार के पहले लिफ्ट वाले फुट ओवरब्रिज की मिली सौगात, पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने किया उद्घाटन

 पटना को बिहार के पहले लिफ्ट वाले फुट ओवरब्रिज की मिली सौगात, पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन  ने किया उद्घाटन

पटना को बिहार के पहले लिफ्ट वाले फुट ओवरब्रिज की सौगात मिल गई है। राज्‍य के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने इसका उद्घाटन किया है।बता दें कि सिक्‍स लेन अटल पथ पर बने इस फुट ओवरब्रिज में कई सुविधाएं दी गई हैं। 3.44 करोड़ रुपए की लागत से बने इस फुट ओवर ब्रिज के दोनों तरफ दो लिफ्ट लगाई गई हैं।

वही, बुजुर्गों और दिव्यांगों के लिए खास इंतजाम किया गया है। बुर्जुग और दिव्यांग लिफ्ट के माध्यम से ओवर ब्रिज को पार कर सकेंगे।इसके साथ ही फुट ओवरब्रिज पर सामान्‍य लोगों के लिए सीढ़ी भी बनाई गई है। लोगों की सहूलियत को देखते हुए हर 10 सीढ़ी के बाद स्टॉप प्लेटफार्म बनाया गया है।इस फुट ओवरब्रिज के लिए CM नीतीश कुमार ने निर्देश दिया था। दरअसल, अटल पथ के निरीक्षण के दौरान सीएम ने पाया कि लेन के एक तरफ से दूसरी तरफ जाने के लिए कोई फुट ओवरब्रिज नहीं है। उन्‍होंने महसूस किया कि यह सामान्‍य लोगों खासकर बुजुर्गों-दिव्‍यांगों के बड़ी परेशानी की वजह बन सकता है।

नीतीश कुमार ने अधिकारियों को समस्‍या के समाधान का निर्देश दिया और फिर इस फुट ओवरब्रिज को बनाने का निर्णय लिया। गौरतलब है कि अटल पथ पर आर ब्‍लॉक से दीघा तक बीच में कोई मोड़ नहीं बनाया गया है। उद्देश्‍य है कि सड़क पर रफ्तार में कहीं कोई बाधा न पड़े। इसलिए सड़क को पार करने के लिए कोई उपाय करने की मांग को लेकर पुनाइचाक, महेश नगर और राजीव नगर सहित अटल पथ के आसपास के कई मोहल्‍ले के लोगों ने प्रदर्शन किया था।

संबंधित खबर -