देश में चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान के 10 टॉप शहरों में शामिल हुआ पटना

 देश में चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान के 10 टॉप शहरों में शामिल हुआ पटना

देश में कोरोना महामारी के संक्रमण से बचाव के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। टीकाकरण अभियान में देश के टॉप 10 शहरों में अब पटना भी शामिल हो गया है। इन शहरों अब तक सबसे ज्यादा टीकाकरण किया गया है।

देश के टॉप 10 शहरों में शामिल मुंबई, पुणे, कोलकाता, चेन्नई, ठाणे, नॉर्थ 24 परगना, इंदौर, जयपुर, नागपुर और अब पटना भी है। बिहार का एकमात्र शहर है जो स्तर पर देश के टॉप 10 जिलों में शामिल हुआ है। इसके साथ ही टीकाकरण अभियान से जुड़े अधिकारियों के सहयोग का परिणाम बताया है।

सावधान: भारत में आ चुका है कोरोना का थर्ड वैरिएंट

आपको बता दें कि स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर जारी देश के महत्वपूर्ण शहरों में महाराष्ट्र के 4 शहर मुंबई, पुणे, ठाणे तथा नागपुर 10 महत्वपूर्ण शहरों में शामिल किया गया है। पश्चिम बंगाल के कोलकाता और नॉर्थ 24 परगना को शामिल किया गया है।इस सूची में मध्य प्रदेश का इंदौर और राजस्थान का जयपुर शामिल है। दसवें स्थान पर पटना शहर का नाम सूचीबद्ध किया गया है। पटना में एक दिन में 50 हजार से अधिक लोगों को टीका लगाया गया है। जिला प्रशासन द्वारा जारी आंकड़े के अनुसार पटना जिले में 1 दिन में 56 हजार 880 लोगों को टीका किया गया है।

समस्तीपुर में अपराधियों ने युवती के सर में दागी गोली

संबंधित खबर -