पटना कुल्हाड़िया कॉम्प्लेक्स में जल-जीवन योजना के तहत नौकरी देने के नाम पर लाखों की ठगी
पटना के कुल्हाड़िया कॉम्प्लेक्स में जल-जीवन योजना के अंतर्गत, नौकरी दिलाने के नाम पर सैकड़ों युवक युवतियों को ठगी का शिकार बना लिया गया है। पुलिस प्रशासन ने इस मामले में कुल्हाड़िया कॉम्प्लेक्स स्थित उनके दफ्तर से राजा कुमार एवं दिग्विजय कुमार नाम के युवक को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार दोनों व्यक्ति फर्जी संस्थान रिगलो सॉल्यूषन्स प्राइवेट लिमिटेड के नाम से चला रहे थ। इस फर्जीवाड़े की प्राथमिकी दर्ज पीरबहोर थाने पटना में की गई है। सूत्रो से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस के बड़े अधिकारी भी इस फर्जीवाड़े ठगी मामले की जांच में लगे हुए है। इस फर्जीवाड़े में एक करोड़ से भी अधिक ठगी का आंकड़ा निकल कर आ सकता है। इसके तहत स्थानीय पुलिस ने फर्जी कागजात छापेमारी में बरामद की है।
बिहार के कई जिलों कटिहार, रोहतास आदी जगहों पर ठग लॉकडाउन के दौरान घूमकर बेरोजगार युवक युवतियों को नौकरी दिलाने का झांसा दिया। ठग बेरोजगार युवक-युवतियों को प्रखंड कोऑर्डिनेटर सहित अन्य पदों पर नौकरी दिलाने की बात करते थे। इसके बाद ठग अपने सांझे में आए लोगों से तीस हजार से लेकर डेढ़ लाख रूपये तक वसूल लेते थे। ठग फर्जी कागजात का भी इस्तेमाल करता था।
फेसबुक पर ठगों ने निर्मल नाम के व्यक्ति की तस्वीर लगाकर नौकरी दिलाने का विज्ञापन डाला था। फिर इस बात की जांच की गई तो पता चला कि कुल्हाड़िया कॉम्प्लेक्स में खुलेआम एक दफ्तर से फर्जीवाड़ा ठगी का कारनामा हो रहा है। इसके बाद पुलिस को निर्मल ने लिखित जानकारी दी। जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने छापेमारी कर ठग को पकड़ लिया।