पटना अवैध तरीके से जमीन बेचनेवाले भू-माफियाओं खैर नहीं, EOU द्वारा संपत्ति की जांच शुरू
पटना के राजीवनगर और नेपाली नगर में बिहार राज्य आवास बोर्ड की जमीन अवैध तरीके से बेचनेवाले भू-माफियाओं की संपत्ति की जांच शुरू कर दी गई है। आर्थिक अपराध इकाई ने इसके लिए टीम का गठन किया है। एडीजी एनएच खान ने EOU के SP सुशील कुमार को जांच टीम का प्रभारी बनाया है।
आपको बता दें EOU की यह टीम गृह निर्माण समितियों के प्रमुख लोगों की न सिर्फ संपत्ति की जांच करेगी बल्कि उनकी कमाई के श्रोत को भी खंगाला जाएगा। यदि गड़बड़ी पाई गई तो संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई की जाएगी। जानकारी के अनुसार राजीव नगर और नेपाली नगर में बिहार राज्य आवास बोर्ड द्वारा अधिग्रहित जमीन को बड़े पैमाने पर भू-माफियाओं ने बेच दिया है।
वही,अवैध तरीके से की गई खरीद-बिक्री में कई गृह निर्माण समितियां शामिल रही हैं। नेपाली नगर से अतिक्रमण हटाने के दौरान हुए बवाल के बाद पटना के DM डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने ऐसी ही गृह निर्माण समितियों के कर्ताधर्ता की संपत्तियों की जांच और उनके आय के स्रोत की जांच के लिए ईओयू को पत्र लिखा था। इसी के आलोक में जांच टीम का गठन किया गया है।