पटना : भवन निर्माण विभाग के दफ्तर में रोज होती थी शराब पार्टी, पुलिस ने की छापेमारी
पटना : भवन निर्माण विभाग के दफ्तर में हर दिन जाम छलकता था। यहां डेली शराब पार्टी चलती थी। एक दिन इसकी जानकारी पुलिस को मिली। उसके बाद, कोतवाली थाने की पुलिस ने मद्य निषेध प्रभाग के साथ मिलकर महिला आयोग के बगल में स्थित केंद्रीय प्रमंडल भवन निर्माण विभाग पटना के दफ्तर में बुधवार की रात छापेमारी कर दी।
पुलिस की छापेमारी में एक ठेकेदार का कर्मचारी बबलू महतो पकड़ा गया। वह बेगूसराय जिले के रूदौली थाना क्षेत्र का रहने वाला है। वह शराब के नशे में मिला। उसके बाद, पुलिस ने दफ्तर की तलाशी लेनी शुरू कर दी। तलाशी में प्रधान लिपिक के कमरे से वोदका की 3 बोतलें मिलीं। पत्राचार शाखा से 5 बोतल व अन्य जगहों से शराब की 23 खाली बोतलें बरामद की गयीं।
आपको बता दें, थानेदार सुनील कुमार सिंह ने बताया, मुताबिक, केंद्रीय प्रमंडल भवन निर्माण विभाग पटना के अज्ञात कर्मियों पर केस दर्ज किया है। अब पुलिस के वरीय अधिकारी इस पूरे मामले का सुपरविजन करेंगे। उसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जायेगी। दफ्तर से शराब की खाली बोतलों के मिलने के बाद कर्मियों पर गाज गिरना तय माना जा रहा है।