पटना में कुछ घंटों की बारिश में बहे पटना नगर निगम के वादे, लोग बोले CM नीतीश कुमार का विकास डूब गया

 पटना में कुछ घंटों की बारिश में बहे पटना नगर निगम के वादे, लोग बोले CM नीतीश कुमार का विकास डूब गया

राजधानी पटना में मानसून की पहली जोरदार बारिश ने जहां लोगों को गर्मी से राहत दी। वहीं पटना पानी-पानी हो गया। राजधानी के कई पॉश इलाकों में घुटने से ऊपर पानी भर गया है। इसके साथ ही विधायक और जज आवास के सामने की सड़क धंस गई। कहीं मार्केट में पानी भर गया, तो कहीं दुकानों में बुरी तरह से पानी घुस गया है।

राजधानी के कई इलाकों में जल-जमाव की समस्या बन गई है। पानी भर जाने से लोगों को काफी परेशानियों का सामान करना पड़ रहा है। पटना में झमाझम बारिश में एक बार फिर से नगर निगम के सारे दावे भी बह गए। लोगों का कहना है कि बरसात में सीएम नीतीश कुमार का विकास डूब जाता है। हर साल की यही कहानी है। बता देंपटना के वीर चंद पटेल पथ के पास कई जगह जमीन धंस गई है। आज शुक्रवार की सुबह जस्टिस संदीप कुमार को जब उनकी गाड़ी लेने पहुंची तो उनकी गाड़ी के चक्के जमीन में धंस गए।

आपको बता दें खेतान मार्केट के पास दुकान के अंदर पानी भर जाने से लोग काफी परेशान हैं। वहां पर मौजूद दुकानदार कृष्ण कुमार ने बताया कि पानी भर जाने से दुकान के अंदर का जो सामान है वह खराब हो रहा है। सरकार तो हमेशा से बोलती है कि अब अगली बार जब बारिश होगी तो पानी नहीं जमेगा। लेकिन हर बरसात में यही हाल होता है। रमेश कुमार ने कहा कि बारिश में हमारे नीतीश कुमार का विकास डूब जाता है। पटना के खेतान मार्केट का यह हाल है इसकी गिनती वीआईपी इलाके में होती है।

संबंधित खबर -