Patna News: पटना जंक्शन के सामने फुटपाथ पर सोए लोगों को कार से कुचला, 4 लोग घायल, 1 की हालत ख़राब
पटना जंक्शन के सामने फुटपाथ पर सोए हुए चार लोगों को कार ने कुचल दिया। है। मौके पर मौजूद लोगों ने सभी को PMCH पहुंचाया, जहां 1 की हालत गंभीर बनी हुई है और 3 लोगों की स्थिति में सुधार बताई जा रही है। पूरा मामला पटना जंक्शन परिसर का है, जहां देर रात 02:30 बजे तेज रफ्तार कार ने सोए हुए लोगों को कुचलते हुए भागने का प्रयास किया। वहां मौजूद लोगों ने भाग रहे कार सवार को पकड़ लिया, घटना के बाद भीड़ इकट्ठा हो गई और कार चालक को पुलिस के हवाले कर दिया।
आपको बता दें इस मामले में RPF ने कार सवार 1 एक नाबालिग को पकड़ा है। पूछताछ के दौरान नाबालिग ने बताया कि कार में दो लोग सवार थे। हंगामा बढ़ता देख दूसरा साथी मौके से फरार हो गया है। अचानक कार के आगे बढ़ जाने के कारण यह हादसा हुआ। घटना के वक्त मौके पर मौजूद लोगों ने एंबुलेंस को भी कॉल किया, लेकिन एम्बुलेंस के हड़ताल के कारण नहीं पहुंचा, जिसके कारण घायल लोगों को ऑटो से अस्पताल पहुंचाया गया।
कार चालक केशव कुमार ने फोन पर बताया कि पत्नी का इलाज कराने जमुई से पटना आए थे। जहां 15 वर्षीय परिवार के सदस्य को पटना जंक्शन पर कार की रखवाली के लिए रखा था। उसे कार चलाना नहीं आता था। रात में गर्मी लगने के कारण AC चलाने के लिए कार ऑन कर दिया। इस दौरान ब्रेक पर पैर रखने के बजाए एक्सलेटर पर पैर रखा और कार हैंडब्रेक में ही तेज रफ्तार से बढ़ गई। डिवाडर पर सोए हुए तीन लोगों के उपर कार चढ़ गया, जिसके कारण एक का पैर फ्रैक्चर हो गया। दो लोगों को हल्की चोट आई है। घायल का इलाज PMCH में कार के मालिक करा रहे हैं, जहां स्थिति में सुधार बताई जा रही है। फिलहाल नबालिग प्रिंस से पुलिस पूछताछ कर रही है।