Patna News:पटना में चौथे दिन भी ऑटो चालकों की हड़ताल जारी,लोगों की बढ़ी परेशानी
पटना जंक्शन स्थित टाटा पार्क ऑटो स्टैंड को हटाने ऑटो चालकों की हड़ताल सोमवार को भी जारी है। ऑटो चालक पटना जंक्शन के फुटपाथी दुकानदारों के साथ सीएम नीतीश के घेराव करने की बात कही है। सुबह से ही पूर्वी क्षेत्र में ऑटो चलाने वाले ड्राइवर पटना जंक्शन के पास पहुंच गए हैं।
आपको बता दें मोतिहारी से परीक्षा देने आए चंदन कुमार ओझा पटना जंक्शन उतरते ही काफी परेशान दिखे। उनका कहना है कि 12:00 बजे से परीक्षा शुरू हो जाएगी और 11:00 बजे तक एंट्री है। समझ नहीं आ रहा परीक्षा हॉल तक कैसे पहुंचे। उनका परीक्षा सेंटर पटना के 70 फीट एरिया में पड़ा है।
मिली जानकारी के अनुसार पूर्वी क्षेत्र में ऑटो चलाने वाले सभी ऑटो को रोका जा रहा है। फुटपाथी दुकानदारों को भी अपने साथ लाने की कोशिश की जा रही है। संघ के लोग माइक से अनाउंस कर रहे हैं। फिलहाल एक-दो ऑटो पटना के पूर्वी क्षेत्र से आ रही है, जिसे पटना जंक्शन पर रोका जा रहा है। अगले कुछ घंटों में पूरी तरह से बंद हो जाएगा। बिहार के नवादा जिले से दंपती IGIMS अस्पताल इलाज के लिए जाना चाहते हैं। लेकिन, पटना जंक्शन उतरते ही उन्हें एक भी ऑटो रिक्शा नहीं मिल रहा। इससे उनकी परेशानी बढ़ गई है।