पटना : हेल्थ इंस्टिच्युट में निःशुल्क नेत्र-जाँच शिविर आयोजन

 पटना : हेल्थ इंस्टिच्युट में निःशुल्क नेत्र-जाँच शिविर आयोजन

पटना : इंडियन इंस्टिच्युट औफ हेल्थ एडुकेशन ऐंड रिसर्च, बेउर, पटना में आज सुबह 10 बजे से निःशुल्क नेत्र-जाँच शिविर आयोजन किया गया है, जिसमें आधुनिकतम यंत्रों और उपकरणों से नेत्र संबंधी सभी रोगों की जाँच विशेषज्ञ चिकित्सकों के द्वारा की जा रही है I

इसकी जानकारी देते हुए संस्थान के निदेशक-प्रमुख डा अनिल सुलभ ने बताया कि शिविर में चिन्हित किए गए मोतियाबिंद के रोगियों के लिए अलग से, शल्य-चिकित्सा शिविर लगाया है। शिविर में सुप्रसिद्ध नेत्र-रोग विशेषज्ञ और विश्वविद्यालय सेवा आयोग के अध्यक्ष डा राजवर्द्धन आज़ाद अपने विशेषज्ञ सहयोगियों के साथ अपनी सेवाएँ प्रदान करेंगे ।

आपको बता दें संस्थान के ऑफ्थालमोलोज़ी विभाग के प्रशिक्षक और तकनीशियन भी शिविर में सेवा के लिए उपलब्ध रहेंगेI डॉक्टर सुलभ ने नेत्र-रोगों से पीड़ित सभी व्यक्तियों से शिविर में उपस्थित होकर इसका लाभ उठाने का आग्रह किया है। उन्होंने आशा व्यक्त की है कि शिविर में अन्य सामान्य जन भी अपनी आँखों की जाँच कराकर संतुष्ट होना चाहेंगे!

संबंधित खबर -