पटना : बच्चों के बीच चित्रांकन एवं खेल-कूद प्रतियोगिता का किया गया आयोजन,कैंप लगाकर स्कूल में 15 से 17 वर्ष के छात्रों को लगाए जाएंगे टीके

 पटना  : बच्चों के बीच चित्रांकन एवं खेल-कूद प्रतियोगिता का किया गया आयोजन,कैंप लगाकर स्कूल  में 15 से 17 वर्ष के छात्रों को लगाए जाएंगे टीके

भारत सरकार के फील्ड आउटरीच ब्यूरो (एफओबी), छपरा द्वारा सोनपुर के केंद्रीय विद्यालय में चित्रांकन एवं खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कोविड 19 टीकाकरण, मिशन इंद्रधनुष 4.0 एवं आत्मनिर्भर भारत विषय पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं का उद्घाटन सोनपुर के विधायक डॉ रामानुज प्रसाद ने किया। उद्घाटन उपरांत विद्यालय परिसर में ही सोनपुर विधायक डॉ रामानुज प्रसाद, केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य गौतम प्रियदर्शी, एफओबी, छपरा के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी सह आरओबी, पटना के कार्यक्रम प्रमुख पवन कुमार सिन्हा एवं सहायक क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी सर्वजीत सिंह ने सम्मिलित रूप से आम के पौधे लगाएं।

प्रतियोगिताओं में शामिल बच्चों को संबोधित करते हुए सोनपुर के विधायक डॉ रामानुज प्रसाद ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ बच्चों को खेलकूद में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। इससे बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है। उन्होंने कहा कि बच्चे आज का वर्तमान और कल का भविष्य है। उनके निर्माण में विद्यालय की अहम भूमिका होती है। कोविड-19 महामारी के लगभग 2 वर्षों के उपरांत बच्चे एक लंबे अंतराल के बाद विद्यालय आ रहे हैं, लिहाजा उनके लिए पठन-पाठन पर ध्यान देना बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से जहां एक ओर बच्चों में ज्ञान संवर्धन-स्वास्थ्य संवर्धन का कार्य किया जा रहा है।

वहीं, सरकार की योजनाओं का सफल प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है। कार्यक्रम के आयोजक एवं एफओबी, छपरा के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी सह आरओबी, पटना के कार्यक्रम प्रमुख पवन कुमार सिन्हा ने कहा कि इन प्रतियोगिताओं का आयोजन मुख्य कार्यक्रम से दो दिन पूर्व प्री पब्लिसिटी के रूप में किया गया है। मुख्य कार्यक्रम का आयोजन केंद्रीय विद्यालय के प्रांगण में 28 फरवरी को किया जाएगा, जिसका उद्घाटन स्थानीय विधायक डॉ रामानुज प्रसाद करेंगे। उन्होंने कहा कि आरओबी पटना द्वारा राज्य के 19 जिलों में 21 फरवरी से 12 मार्च तक सात जागरूकता रथें एवं सांस्कृतिक दलों के कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं, जिसका उद्घाटन बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने किया था।

संबंधित खबर -