पटना : गणतंत्र दिवस पर गांधी मैदान में थर्मल स्क्रीनिंग के बाद लोगों का होगा प्रवेश
पटना गांधी में गणतंत्र दिवस के अवसर पर सुरक्षा और कोरोना संक्रमण को देखते हुए 5 बेड का अस्थाई हॉस्पिटल बनाया जाएगा। साथ ही मैदान के चारों ओर 10 एंबुलेंस की तैनात की जाएगी। जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह और SSP मानवजोत सिंह ढिल्लो ने अधिकारियों के साथ गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी की समीक्षा की।
जिलाधिकारी ने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि गांधी मैदान में प्रवेश के पहले लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग करने के लिए 10 टीमें तैनात करें। समारोह में कोरोना वॉरियर्स को बुलाने एवं सामाजिक दूरी के साथ बैठाने की व्यवस्था की जायेगी। करीब 75 कोरोना वॉरियर्स को बुलाया जायेगा।
आपको बता दें, गणतंत्र दिवस समारोह पर गांधी मैदान में 8 झांकियों की प्रस्तुति की जायेगी।इसके लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ समन्वय एवं बैठककर झांकी के कार्य की लगातार मानिटरिंग की जा रही है।