पटना : नए साल में 18 CNG स्टेशनों को खोलने की योजना, प्रदूषण पर लगेगी लगाम

 पटना : नए साल में 18 CNG स्टेशनों को खोलने की योजना, प्रदूषण पर लगेगी लगाम

नए साल 2022 में पटनावासियों को सौगात मिलेगी। राजधानी पटना में प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए और लोगों को स्वच्छ ऊर्जा मुहैया कराने के लिए वर्ष 2022 में CNG के 18 नए स्टेशनों को शुरू करने की योजना है। PNG का फैलाव भी शहर के कई बड़े इलाके में करने की योजना पर गेल इंडिया लिमिटेड तेजी से काम कर रही है।

कंपनी के जीएम अजय कुमार सिन्हा कहते हैं कि वर्ष 2022 में पटना में CNG की खपत दो गुना से ज्यादा बढ़ायी जाएगी। शहर में गैस पाइपलाइन का तेजी से विस्तार हो रहा है। वहीं, प्राप्त करने के लिए जहां पाइपलाइन चालू नहीं हुआ है वहां टैंकर द्वारा गैस सप्लाई करने की योजना है।

इसके साथ ही आपको बता दें राजधानी पटना में फिलहाल 45 हजार किलो से ज्यादा CNG की खपत हर दिन है। जो दिसंबर 2022 तक बढ़ाकर एक-सवा लाख किलो CNG हर दिन खपत करने की योजना है। अभी पटना जिले में सीएनजी स्टेशनों की संख्या 12 है जो मार्च 2022 तक बढ़कर 20 और दिसंबर 2022 तक बढ़कर 30 हो जाएगी।

संबंधित खबर -