बागेश्वर बाबा पर पटना पुलिस ने ट्रेफिक नियम तोड़ने पर इतना का लगाया जुर्माना, जानें पूरा मामला

 बागेश्वर बाबा पर पटना पुलिस ने ट्रेफिक नियम तोड़ने पर इतना का लगाया जुर्माना, जानें पूरा मामला

पटना के नौबतपुर में हनुमंत कथा कहकर बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री चले गए हैं लेकिन नियमों के उल्लंघन पर कार्रवाई शुरू हो गई है I बाबा धीरेंद्र शास्त्री पर ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन के मामले में जुर्माना लगाया गया है I इसके साथ कि सांसद मनोज तिवारी पर बिना सीट बेल्ट लगाए गाड़ी में चलाने के जुर्म में उनपर भी चालान काटा गया है I

पटना के ट्रैफिक एसपी ने बताया कि डिप्टी एसपी-1 के इलाके में नियम तोड़ा गया था I जुर्माना लगा है I ट्रैफिक एसपी ने शुक्रवार (19 मई) को इस संबंध में बताया कि सीट बेल्ट नहीं पहनने के एवज में एक हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है I चालान को ऑनलाइन भेजा गया है और जुर्माने की रकम जमा करने के लिए कहा गया है I

आपको बता दें पटना के नौबतपुर के तरेत पाली में 13 से 17 मई तक बाबा बागेश्वर हनुमंत कथा कहने के लिए आए थे I 13 मई की सुबह जब धीरेंद्र शास्त्री पटना पहुंचे तो उन्हें एयरपोर्ट से कार चलाकर बीजेपी के सांसद मनोज तिवारी ले गए थे I एयरपोर्ट से होटल जाने के दौरान सीट बेल्ट नहीं लगाया गया था I इसकी तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई I मनोज तिवारी और बाबा बागेश्वर दोनों ने सीट बेल्ट नहीं लगाया था I इसी मामले में यह कार्रवाई की गई है I  दरअसल जुर्माना गाड़ी पर लगाया जाता है I ऐसे में सीट बेल्ट के लिए सिर्फ 1000 रुपये का ही चालाना काटा जाएगा. अलग से मनोज तिवारी को जुर्माना नहीं देना होगा I

संबंधित खबर -