पटना : पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने कहा – बरसात से पहले शहर के 34 सड़कों को करें दुरुस्त
पटना : पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने बरसात के पहले राजधानी की सड़कों को दुरुस्त करने का निर्देश दिया है। बीते दिन सोमवार को निर्माण एजेंसियों के साथ समीक्षा बैठक में मंत्री ने पाया कि अभी 34 सड़कों पर विभिन्न योजनाओं के तहत काम चल रहा है।अगर बरसात के पहले उसे दुरुस्त नहीं किया गया तो पटनावासियों के लिए वह बड़ी मुसीबत बन जाएंगी।
पटना शहर की सड़कों की मरम्मत को लेकर बुडको, नगर निगम एवं विभागीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में मंत्री को बताया गया कि बेऊर सीवरेज नेटवर्क प्रोजेक्ट के तहत पथ निर्माण विभाग की सात सड़कों, सैदपुर सीवरेज नेटवर्क प्रोजेक्ट के तहत 13 सड़कों, पहाड़ी जोन-टू सीवरेज नेटवर्क प्रोजेक्ट के तहत विभाग की 10 सड़कों पर काम जारी है।इसके अलावा नमामि गंगे परियोजना सीवरेज नेटवर्क के तहत पथ निर्माण विभाग की 10 सड़कों में अभी भी कार्य हो रहा है।
आपको बता दें समीक्षा बैठक में बुडको एवं नगर निगम के अधिकारियों द्वारा बताया गया कि बेऊर सीवरेज नेटवर्क प्रोजेक्ट के तहत बेऊर जेल रोड एवं बाईपास रोड का कार्य पूर्ण किया जा चुका है। शेष 5 पथों में कार्य प्रगति में अथवा अंतिम चरण में है। सैदपुर सीवरेज नेटवर्क के तहत नाला रोड एवं बेली रोड को हैंडओवर किया जा चुका है। फ्रेजर रोड एवं बुद्ध मार्ग से फ्रेजर रोड का कार्य पटना मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के कारण बाधित है।शेष नौ पथों का कार्य प्रगति पर अथवा अंतिम चरण में है। पहाड़ी जोन-टू सीवरेज नेटवर्क प्रोजेक्ट में कुल 8 पथों को पथ निर्माण विभाग को हैंड ओवर किया जा चुका है, जबकि 10 पथों में कार्य प्रगति पर है Iमंत्री ने सड़कों को हर हाल में तय तिथि तक बनाकर उसे हैंडओवर करने को कहा। प