पटना :गर्दनीबाग में प्रदर्शन कर रहे शिक्षक अभ्यर्थियों ने आरोपी अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग

 पटना :गर्दनीबाग में प्रदर्शन कर रहे शिक्षक अभ्यर्थियों  ने  आरोपी अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग

बिहार की राजधानी पटना में सोमवार को प्रदर्शन कर रहे शिक्षक अभ्यर्थियों पर लाठियां भांजने की घटना में कई अभ्यर्थियों को चोट लगने की घटना होने के बाद आज से जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने शहर के कई इलाकों में धारा 144 लागू करने किए जाने का एलान किया है I जिलाधिकारी ने शहर के तीन इलाकों गांधी मैदान, जेपी गोलंबर और डाक बंगला चौराहा  में धारा 144 लागू कर दिया हैI

आपको बता दें कि सोमवार को बिहार शिक्षक पात्रता परीक्षा कराने और सातवें चरण की शिक्षक भर्ती की मांग को लेकर पूरे बिहार से राजधानी पटना पहुंचे शिक्षक अभ्यर्थी डाक बंगला चौराहा पर बड़ी संख्या में इकट्ठे होकर प्रदर्शन कर रहे थेI इसी दौरान पुलिस ने इन अभ्यर्थियों पर लाठी चार्ज किया, जिसमें पुलिस के बल प्रयोग में कई अभ्यर्थियों को चोटें भी आईंI इसमें पटना के ADM लॉ एंड ऑर्डर के के सिंह ने भी प्रदर्शनकारियों को जमकर पीटा, जिसका वीडियो भी जमकर वायरल हो गया I

छात्रों पर हुए लाठीचार्ज को लेकर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने देर शाम सफाई देते हुए कहा कि पटना में लाठीचार्ज प्रदर्शनकारी छात्रों को नियंत्रित करने के लिए किया गया I ADM के छात्रों पर लाठी भांजने के मामले में तेजस्वी यादव ने घटना को लेकर जांच कमिटी गठित होने की भी बात कहीI जांच समिति की रिपोर्ट में एडीएम के दोषी पाए जाने पर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होने का भी उपमुख्यमंत्री ने संकेत दियाI

संबंधित खबर -