पटना : सड़क पर कचरा फेंकने वाले हो जाएं सावधान, आज से सड़क गंदा करने वालों पर लगेगा 500 का जुर्माना
पटना न्यूज़: ‘मेरी सड़क मेरी जवाबदेही कार्यक्रम’’ का आयोजन आज 1 अगस्त से 15 अगस्त तक किया जाएगा। इस विशेष अभियान के तहत सड़क को गंदा करने वाले को सड़क शत्रु का टैग दिया जाएगा और उससे 500 रुपए जुर्माना भी वसूल किया जाएगा। इस जुर्माने का भुगतान ऑनलाइन भी लिया जाएगा। इसके लिए QR कोड जारी कर दिया गया है।
आपको बता दें सड़कों पर सीसीटीवी कैमरे की भी पैनी नजर होगी। इंटीग्रेटेड कंट्रोल कमांड सेंटर से इसकी मॉनिटरिंग होगी। सफाई निरीक्षक की अनुपस्थिति में यदि कोई कचरा फेंक रहा है तो सीसीटीवी उसे कैप्चर कर निगम को भेजेगा। संबंधित क्षेत्र के सफाई निरीक्षक उस व्यक्ति को ढूंढ कर उससे 500 का जुर्माना लेंगे।
इस अभियान के तहत नगर निगम क्षेत्र के 75 वार्डों के निर्धारित सड़कों के जो सफाई निरीक्षक होंगे, वह सड़क पर कचरा फेंकने वालों को चिन्हित करेंगे। उन पर अर्थदंड लगाएंगे। इसके अलावा जो लोग सड़क गंदा करने वालों के बारे में जानकारी देंगे। उन्हें निगम की ओर से सम्मानित भी किया जाएगा। इसके लिए जल्द ही व्हाट्सएप नंबर जारी किया जाएगा। इस अभियान के अंतर्गत सभी वार्डों की सड़कों की विशेष सफाई, मुख्य सड़कों की मशीनों से धुलाई और सड़क पर कोई निर्माण सामग्री नहीं हो। ये सुनिश्चित किया जाएगा।