Patna Traffic News: पटना में ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों की खैर नहीं, अब रद्द होगा लाइसेंस

 Patna Traffic News: पटना में ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों की खैर नहीं, अब रद्द होगा लाइसेंस

पटना की सड़कों पर ट्रैफिक नियमों का बार-बार उल्लघंन करने वालों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस एक्शन मोड में नजर आ रही है I लगातार नियमों का उल्लघंन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई है I शनिवार को इसे लेकर पटना ट्रैफिक पुलिस एसपी अपराजित लोहान ने आईएएनएस से बातचीत की I

एसपी ने बताया कि यह ऐसे लोग हैं, जिनके खिलाफ बीते छह महीने में 5 बार चालान हुए I इसमें ज्यादातर बिना हेल्मट को लेकर चालान हैं I हमने उनके लाइसेंस रद्द करने के लिए डीटीओ कार्यालय को सूचित किया है I आगे की जो भी कार्रवाई होगी वह डीटीओ कार्यालय से होगी I ट्रैफिक अधीक्षक के अनुसार, पिछले 6 महीने में 133 ऐसे लोग हैं जिन पर 20 से ज्यादा चालान हुए हैं I इन लोगों के लाइसेंस रद्द करने के लिए डीटीओ कार्यालय भेज दिया गया I

एसपी ने बताया कि बीते छह माह में देखा गया है कि पांच हजार से ज्यादा लोग बार-बार ट्रैफिक नियमों का उल्लघंन कर रहे थे I ऐसे लोगों को चिन्हित किया गया है I ट्रैफिक पुलिस ने पिछले 6 महीनों में बार बार नियमों की अवहेलना करने के मामले में 5,591 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है I उन्होंने कहा कि पुलिस की कार्रवाई का एकमात्र मकसद यह है कि लोग बार-बार ट्रैफिक नियमों का उल्लघंन करते हैं I यह कार्रवाई इसलिए है ताकि वह समझें और ट्रैफिक नियमों का पालन करें I

संबंधित खबर -