पटना : अस्पताल बनाने में खर्च होंगे दो अरब 15 करोड़, राज्य का पहला, देश का दूसरा बड़ा हड्डी अस्पताल होगा

 पटना : अस्पताल बनाने में खर्च होंगे दो अरब 15 करोड़, राज्य का पहला, देश का दूसरा बड़ा हड्डी अस्पताल होगा

पटना के राजवंशीनगर स्थित लोकनायक जयप्रकाश नारायण सुपर स्पेशियलिटी हड्डी अस्पताल में एक और 400 बेड का हड्डी और स्पाइन अस्पताल निर्माण होगा I इसके निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। तीसरी बार में इसकी टेंडर की प्रक्रिया पूरी हुई है। इससे पहले भी दो टेंडर हुआ था पर कुछ गड़बड़ी की वजह से एजेंसी फाइनल नहीं हो पाई थी। अब निर्माण एजेंसी के साथ एग्रीमेंट हो गया है। अप्रैल से निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। इसके निर्माण के लिए दो अरब 15 करोड़ रुपए खर्च होंगे।

आपको बता दें राज्य का यह पहला और देश का दूसरा 400 बेड का सिर्फ हड्डी और स्पाइन का अस्पताल होगा। गुड़गांव में 400 से अधिक बेड वाला एक हॉस्पिटल है जहां सिर्फ हड्डी और स्पाइन की इलाज की सुविधा है। पुराना भवन प्रशासनिक भवन में तब्दील हो जाएगा। बाकी सारी सुविधाएं नए भवन में मिलेंगी। इस 400 बेड के अस्पताल में हड्डी और स्पाइन से संबंधित जांच और इलाज की सारी सुविधा एक छत के नीचे मरीजों को मिलेगी। इसके निर्माण के बाद  मरीज को हड्डी से संबंधित इलाज के लिए कहीं और जाना नहीं पड़ेगा । सारी सुविधाएं यहां नि:शुल्क उपलब्ध कराई जाएंगी।

यह नया अस्पताल 3,39551 वर्गफीट में होगा। यहां मॉड्यूलर ओटी, सीटी स्कैन, अल्ट्रा साउंड, डिजिटल एक्स-रे मशीन, एमआरआई, मैमोग्राफी समेत फिजियोथेरेपी के लिए आधुनिक उपकरण जैसे शार्टवेब डायथर्मी, माइक्रोवेव डायथर्मी आदि की व्यवस्था होगी। भवन निर्माण कैंपस में उपलब्ध जमीन पर ही होगा। साथ ही साथ कार्य प्रारंभ करने के पूर्व इसकी संतुष्टि प्राप्त कर ली जाएगी कि संबंधित कार्य किसी अन्य योजना से नहीं कराया जा रहा है या पूर्व में नहीं कराया गया हो। बीएमएसआईसीएल द्वारा प्रदत्त तकनीकी अनुमोदित प्राक्कलन के मुताबिक ही कार्य कराया जाएगा।

संबंधित खबर -