पटना : हम लोग जान दे देंगे लेकिन 300 साल पुराने दुर्गा मंदिर नहीं टूटने देंगे

 पटना : हम लोग जान दे देंगे लेकिन 300 साल पुराने दुर्गा मंदिर नहीं टूटने देंगे

पटना अशोक राजपथ में स्थित 300 साल पुराने दुर्गा मंदिर को लेकर बीजेपी और महागठबंधन की तरफ से बयानबाजी हो रही है। अशोक राजपथ स्थित पटना कॉलेज के सामने डबल डेकर पुल का निर्माण हो रहा है, इसलिए एक दुर्गा मंदिर को तोड़ने का आदेश जारी हुआ है। स्थानीय लोग, पटना कॉलेज के छात्र बैनर पोस्टर लेकर धरने पर बैठ गए हैं। दुर्गा मंदिर के संरक्षक अभय सिंह भी अनशन पर हैं।

इस मंदिर को लेकर स्थानीय लोगों ने कहा कि हम लोग जान दे देंगे लेकिन मंदिर नहीं टूटने देंगे। बिहार सरकार हमलोगों की आस्था के साथ खिलवाड़ कर रही है। विशेष समुदाय को खुश करने के लिए मंदिर तोड़ा जाएगा। यहां पर खुदा बख्श लाइब्रेरी, अंजुमन इस्लामिया हॉल, चर्च है। उसको क्यों नहीं तोड़ा जा रहा है? पुल निर्माण को लेकर क्या सिर्फ दुर्गा मंदिर बाधक है? हम लोग आर पार की लड़ाई के मूड में है।

धरना पर बैठे लोगों का कहना है कि नीतीश-लालू पटना कॉलेज में पढ़ते थे । छात्र नेता थे और इसी मंदिर में आशीर्वाद लेने आते थे। अब इसी मंदिर को तोड़ना चाहते हैं। हम लोग विकास के काम का विरोध नहीं कर रहे हैं, लेकिन मंदिर भी नहीं टूटने देंगे। पुल भी बने। संरक्षक अभय सिंह ने कहा कि अंग्रेज भी इस मंदिर को हटाना चाहते थे लेकिन यहां के लोगों की आस्था को देखते हुए नहीं हटाया गया।

संबंधित खबर -