पटना वीमेंस कॉलेज को नैक में मिला A++ ग्रेड, बिहार के लिए शिक्षा के क्षेत्र बड़ी उपलब्धि

 पटना वीमेंस कॉलेज को नैक में मिला A++ ग्रेड, बिहार के लिए शिक्षा के क्षेत्र बड़ी उपलब्धि

पटना के वीमेंस कॉलेज ने शुक्रवार को नैक में ए++ की ग्रेडिंग पाई है । नैक में मिलने वाली ए++ ग्रेडिंग सर्वोत्तम ग्रेड होती है, जो पहली बार बिहार के किसी कॉलेज को मिली है । इससे पहले नैक में एएन कॉलेज को ए+ और कॉलेज ऑफ कॉमर्स को ए ग्रेड मिला था । इस तरह पटना वीमेंस कॉलेज नैक में ए++ की ग्रेडिंग पाने वाला बिहार का पहला कॉलेज बन गया है ।

आपको बता दें वीमेंस कॉलेज को नैक में कुल 3.51 सीजीपीए प्राप्त हुआ है । सबसे बेहतर ग्रेड इंस्टीट्यूशनल बिल्यू एंड बेस्ट प्रैक्टिस में 3.94 सीजीपीए मिला है । कैरीकूलर आस्पेक्ट्स में 3.67, टीचिंग, लर्निंग एंड इवैल्यूएशन में 3.64, रिसर्च इनोवेशन्स एंड एक्सटेंशन में 2.89, इन्फ्रास्ट्रक्चर एंड लर्निंग रिसॉसेज में 3.65, स्टूडेंट सपोर्ट एंड प्रोग्रेशन में 2.99, गवर्नेस लीडरशिप एंड मैनेजमेंट में 3.75 प्वाइंट प्राप्त हुए हैं ।

बिहार के गवर्नर राजेन्द्र विश्वनाथ आलेंकर ने पोस्ट कर कॉलेज को बधाई दी है । ए++ ग्रेड मिलने से कॉलेज कैंपस में खुशी की लहर दौड़ गई है । कॉलेज की प्राचार्या डॉ सिस्टर मारिया रश्मि एसी ने बताया कि अगर कोई कॉलेज ऑटोनॉमस होता है तो ऐसे में बेहतर ग्रेड लाना काफी मुश्किल हो जाता है, लेकिन कॉलेज की टीचर्स, छात्राएं, एलुमनी, अभिभावकों के साथ नॉन टीचिंग स्टाफ और आइक्यूएसी टीम की कड़ी मेहनत के कारण ये संभव हो सका ।

वही प्रिंसिपल ने बताया कि नैक की टीम ने नए यूजी और पीजी कोर्सेज की शुरुआत करने का सुझाव दिया है । जिस पर कॉलेज जल्द ही काम शुर करेगा । नैक पीयर टीम की ओर से कॉलेज की और अधिक बेहतरी के लिए जो भी सुझाव दिए गए हैं उन्हें पूरा किया जाएगा । पटना वीमेंस कॉलेज एक ऑटोनॉमस कॉलेज है । यहां केवल 10 स्नातकोत्तर विभाग ही चलते हैं । इनमें साइकोलॉजी, जूलॉजी, भौतिकी, गृह विज्ञान, भूगोल, सामाजिक कार्य, राजनीति, बायोटेक्नोलॉजी शामिल हैं । Mअन्य विषयों में भी स्नातकोत्तर विभाग जल्द ही खोले जाएंगे ।

संबंधित खबर -