जन्माष्टमी को लेकर पटना का इस्कॉन मंदिर तैयार, दो दिन तक भव्य कार्यकम का आयोजन, भक्तों के भारी भीड़

 जन्माष्टमी को लेकर पटना का इस्कॉन मंदिर तैयार, दो दिन तक भव्य कार्यकम का आयोजन, भक्तों के भारी भीड़

राजधानी पटना स्थित इस्कॉन मंदिर जन्माष्टमी को लेकर तैयार है। इस्कॉन परिसर में भव्य जन्माष्टमी महत्सव का आयोजन किया गया है। आज के दिन 5 लाख से भी अधिक श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। इसको लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। इसके साथ ही आपात स्थिति से निपटने के लिए 2 एम्बुलेंस का भी इंतजाम किया गया है।

आपको बता दें मंदिर को सुबह 7 बजे से ही खोल दिया गया। रात तक मंदिर खुला रहेगा। भक्त कतार में आएंगे और दर्शन करेंगे दूसरे रास्ते से बाहर निकलते जाएंगे। महिला और पुरुष दोनों के लिए अलग-अलग कतार रहेगी। मंदिर परिसर में किसी को भी रुकने की अनुमति नहीं दी गई है। भीड़ अधिक होने की वजह से ऐसी व्यवस्था की गए है कि भक्त अंदर जाएंगे और दर्शन कर बाहर निकल जाएंगे। इसके साथ ही मंदिर परिसर में आरती करना चाहते हैं तो इसके लिए लोगों को 200, 300 और 500 रुपए खर्च करने होंगे। तब जाकर वह अंदर में रुक सकते हैं।

पटना इस्कॉन मंदिर के प्रवक्ता नन्द गोपाल दास ने बताया कि प्रशासन की ओर से हमें पूरा सहयोग मिल रहा है। आम दिनों में भी सुरक्षा को ध्यान में रखा जाता है, लेकिन जन्माष्टमी के मौके पर विशेष तैयारी है। ट्रैफिक मैनेजमेंट पर भी नजर है। इसके साथ ही हमनें अपनी तरफ से जन्माष्टमी के लिए मॉरीशस, थाइलैंड, कोलकाता और चेन्नई से 250 वॉलेंटियर्स रखा है। हमारे तरफ से 60 गार्ड और 25 बॉउनसर्स मौजूद रहेंगे। भगदड़ ना मचे, इसका भी हमनें माॅक ड्रिल किया है। मंदिर परिसर में हर तरफ कैमरे लगाए गए हैं।

आपको बता दें इस साल जन्माष्टमी 2 दिनों तक मनाया जाएगा। नन्द गोपाल दास ने बताया भगवान का जन्म नहीं होता है, अवतरण होता है इसलिए आज हम भगवान श्री कृष्ण का अवतरण दिवस मनाएंगे। इसके लिए तैयारी पूरी कर ली गई है। कल यानी 6 सितंबर को मंदिर में भगवान के दर्शन के लिए भक्तों का भारी भीड़ दिखाई दिया I आज दर्शन करने आए भक्तों को प्रसाद के तौर पर कूटू आटा का हलवा दिया जाएगा, क्योंकि बहुत सारे लोग व्रत करेंगे। इसलिए अब तक डेढ़ लाख पैकेट बनकर तैयार है। फल की श्रेणी में जो भी आता हैं उसी के अनुसार हमनें प्रसाद की भी व्यवस्था की है।

संबंधित खबर -