बिहार के कटिहार में वंदे भारत ट्रेन पर लोगों ने किया पथराव, बोगी नंबर C6 की खिड़की का शीशा फूटा

 बिहार के कटिहार में वंदे भारत ट्रेन पर लोगों ने किया  पथराव, बोगी नंबर C6 की खिड़की का शीशा फूटा

बिहार के कटिहार जिले के बलरामपुर में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर लोगों ने पथराव किया है। बोगी नंबर C6 की खिड़की का शीशा फूट गया। पथराव में किसी यात्री काे चोट नहीं आई है। रेलवे के मुताबिक घटना शुक्रवार शाम करीब 4.51 बजे पश्चिम बंगाल के दालकोला और बिहार के तेलता स्टेशन के बीच की है। ट्रेन बारसोई स्टेशन से निकली थी। उसके कुछ देर बाद पथराव हुआ।

रेलवे भी अपने स्तर से CCTV फुटेज की जांच कर रही है। 21 दिन में इस ट्रेन पर चौथी बार पथराव हुआ है। इससे पहले भी बिहार के किशनगंज और बंगाल के कुछ इलाके में वंदे भारत ट्रेन पर पथराव हो चुका है। आपको बता दें PM मोदी ने 30 दिसंबर को देश की सातवीं वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन किया था। यह पूर्वी भारत की पहली वंदे भारत ट्रेन है, जो हावड़ा से न्यू जलपाईगुड़ी के बीच चल रही है। ट्रेन बुधवार को छोड़कर हफ्ते में 6 दिन चलेगी। इसमें बिहार का किशनगंज रेलवे स्टेशन भी शामिल है।

पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सब्यसाची डे ने शीशा टूटने की पुष्टि भी की है। उन्होंने कहा है कि न्यू जलपाईगुड़ी- हावड़ा स्टेशन के बीच चलने वाली वंदे भारत की बोगी का शीशा फूटा है। यह पथराव से हुआ है या किसी अन्य कारण से इसकी पुष्टि ट्रेन के अंदर लगे CCTV फुटेज के आधार पर ही की जाएगी। बंगाल के दालकोला से बिहार के तेलता स्टेशन के बीच (KM.118-122) पथराव की घटना रिपोर्ट की गई है।

संबंधित खबर -