Petrol Diesel Price: बिहार के कई शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम में उतार-चढ़ाव जारी, देखें अपने शहर का भाव

 Petrol Diesel Price: बिहार के कई शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम में उतार-चढ़ाव जारी, देखें  अपने शहर का भाव

हर दिन पेट्रोल-डीजल की ताजा कीमत जारी की जाती है I आज शुक्रवार को बिहार के कई जिलों में तेल के दाम बढ़े हैं तो कहीं कुछ पैसे कम भी हुए हैं I बिहार के गया में पेट्रोल पर 51 पैसा बढ़ा है तो वहीं डीजल पर 47 पैसा बढ़ा हैI पटना में, मुजफ्फरपुर में रेट स्थिर है I

इसके अलावा कटिहार में पेट्रोल 15 पैसा कम हुआ है I डीजल पर 14 पैसा कम हुआ है I छपरा में पेट्रोल पर 12 पैसा तो वहीं डीजल पर 10 पैसा कम हुआ है I देखें आज आपके शहर में पेट्रोल डीजल का क्या भाव है I

अररिया- पेट्रोल 109.15 रुपये और डीजल 95.80 रुपये है I

पटना- पेट्रोल 107.24 रुपये और डीजल 94.04 रुपये है I

गया- पेट्रोल 108.61 रुपये और डीजल 95.31 रुपये है I

भागलपुर- पेट्रोल 108.49 रुपये और डीजल 95.18 रुपये हैI

पूर्णिया- पेट्रोल 108.84 रुपये और डीजल 95.51 रुपये हैI

कटिहार- पेट्रोल 108.55 रुपये और डीजल 95.24 रुपये हैI

मुजफ्फरपुर- पेट्रोल 107.98 रुपये और डीजल 94.70 रुपये हैI

छपरा- पेट्रोल 107.89 रुपये और डीजल 94.65 रुपये है I

सीवान- पेट्रोल 108.62 रुपये और डीजल 95.32 रुपये हैI

गोपालगंज- पेट्रोल 109.01 रुपये और डीजल 95.69 रुपये है I

भारत में हर दिन देश की प्रमुख तेल कंपनियां जैसे हिंदुस्तान पेट्रोलियम (Hindustan Petroleum), इंडियन ऑयल (Indian Oil) और भारत पेट्रोलियम (Bharat Petroleum) शहर के हिसाब से पेट्रोल-डीजल प्राइस को सुबह 6 बजे जारी करती है. इन दामों को पता करने के लिए आपको केवल एक मैसेज भेजना होता है. 

 

संबंधित खबर -