Petrol Diesel Price: बिहार के कई जिलों में पेट्रोल-डीजल के रेट में बढ़ोतरी, देखें अपने शहर का नया रेट  

 Petrol Diesel Price: बिहार के कई जिलों में पेट्रोल-डीजल के रेट में बढ़ोतरी, देखें अपने शहर का नया रेट  

भारत में हर दिन देश की प्रमुख तेल कंपनियां जैसे हिंदुस्तान पेट्रोलियम, इंडियन ऑयल और भारत पेट्रोलियम शहर के हिसाब से पेट्रोल-डीजल प्राइस को सुबह 6 बजे जारी करती है I बिहार के कई जिलों में पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट में बढ़ोतरी हुई है I आज कई शहरों में दाम बढ़े हैं I आज मंगलवार 28 फरवरी को अररिया, पटना, गया, पूर्णिया, कटिहार, छपरा, सीवान, गोपालगंज समेत अन्य कई शहरों में तेल की कीमत प्रति लीटर बढ़ी है I कुछ जिलों में पेट्रोल पर एक रुपये से अधिक की बढ़ोतरी हुई है I

आपको बता दें मुजफ्फरपुर में रेट स्थिर है I जो कीमत पेट्रोल डीजल की सोमवार को थी वही आज मंगलवार को भी है I अररिया में पेट्रोल पर 18 पैसा और डीजल पर 16 पैसा बढ़ा है I पटना में डीजल पर 28 पैसा और पेट्रोल पर 30 पैसे बढ़े हैं I गया की बात करें तो यहां डीजल पर 35 पैसा और पेट्रोल पर 37 पैसा बढ़ा है I पूर्णिया में  पेट्रोल पर 59 तो डीजल पर 55 पैसा बढ़ा है I कटिहार में पेट्रोल पर 1.05 रुपये बढ़ा है I यहां डीजल पर 97 पैसा बढ़ा है I छपरा में डीजल पर 27 और पेट्रोल पर 30 पैसा बढ़ा है I सीवान में पेट्रोल डीजल दोनों पर छह-छह पैसे बढ़े हैं I

इसके अलावा गोपालगंज में पेट्रोल पर 11 पैसा और डीजल पर 10 पैसा बढ़ा है I भागलपुर में कीमत कम भी हुई है I यहां पेट्रोल पर 86 पैसा और डीजल पर 80 पैसा कम हुआ है I राजधानी पटना में पेट्रोल 107.54 रुपये और डीजल 94.32 रुपये है I गया में पेट्रोल 108.31 रुपये और डीजल 95.04 रुपये है I भागलपुर  में पेट्रोल 107.82 रुपये और डीजल 94.56 रुपये है I पूर्णिया में पेट्रोल 109.31 रुपये और डीजल 95.95 रुपये है I मुजफ्फरपुर  में पेट्रोल 108.19 रुपये और डीजल 94.91 रुपये है I

संबंधित खबर -