Petrol Diesel Price: देशभर में पेट्रोल और डीजल का नए रेट जारी, जानें अपने शहर का रेट

 Petrol Diesel Price: देशभर में पेट्रोल और डीजल का नए रेट जारी, जानें अपने शहर का रेट

देशभर में पेट्रोल और डीजल की कीमतों को लेकर लोग परेशान हैं। ऐसे में पेट्रोल डीजल की कीमत आज 9 जून 2023 को जारी की गई थी। आज भी इसकी कीमतों में कोई बदलाव नहीं दर्ज किया गया। मालूम हो कि पिछले 13 दिनों से कीमतें स्थिर बनी हुई हैं। पेट्रोल डीजल की जननी हर राज्य में अलग है। पेट्रोल और डीजल की कीमतों को लेकर सभी को चिंतित होना चाहिए ताकि बढ़ती कीमतों की वजह का पता लगाया जा सके।

आपको बता दें इस समय दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये लीटर पर बिक रहा है जबकि डीजल 89.62 रुपये लीटर पर बिक रहा है। वहीं मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है। वहीं कोलकाता में पेट्रोल डीजल कीमत क्रमशः 106.03 ç 92.76 रुपये प्रति लीटर रहा। इसके अलावा चेनाई की बात करें तो यहां पेट्रोल डीजल की कीमत क्रमशः 102.63 और 94.24 रूपये है।

मालूम हो कि पेट्रोल डीजल की कीमतों को रोजाना बदलाव कर हर सुबह 6 बजे अपडेट की जाती है। ऐसे यदि आप चाहें तो घर बैठे डेली इसकी कीमतों का अपडेट ले सकते हैं। इसके लिए इंडियन ऑयल के ग्राहकों को अपने सिटी कोड दर्ज कर 9224992249 पर RSP भेजना होगा l इसके अलावा BPCL और HPCL के ग्राहक क्रमशः 9223112222 और 9222201122 एचपी सेंट कर कीमत का पता लगाया जा सकता है।।

संबंधित खबर -