Petrol-Diesel Price: बिहार में पटना – पेट्रोल की दाम में कोई बदलाव नहीं, देखें अपने शहर का दाम
बढ़ती महंगाई के बीच तेल कंपनियों ने राजधानी पटना में औद्योगिक ईंधन डीजल की कीमत में 47 पैसे प्रति लीटर का इजाफा कर दिया है I हालांकि, पेट्रोल की कीमत स्थिर है, इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है. तेल कंपनियों की ओर से गुरुवार सुबह 6 बजे दोनों ही ईंधन की नई कीमतें जारी की गई I
तेल कंपनियों की ओर से गुरुवार को जारी नई कीमत के मुताबिक राजधानी पटना में पेट्रोल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है Iइसके साथ ही एक लीटर पेट्रोल की कीमत बुधवार की तरह ही 107.24 रुपये है I वहीं, एक लीटर डीजल की कीमत में 47 पैसे का इजाफा कर दिया गया है I इसके साथ ही ग्राहकों को एक लीटर डीजल के लिए 94.51 रुपये चुकाने पड़ेंगे I
इससे पहले पेट्रोल की कीमत में बुधवार को मामूली राहत मिली थी I यानी बुधवार को पेट्रोल की कीमत में 35 पैसे की कमी की गई थी I वहीं, डीजल की कीमत में भी बुधवार को 32 पैसे की कमी आई थी I
राज्य के कुछ बड़े शहरों में आज का भा-
अररिया- पेट्रोल 109.15 रुपये और डीजल 95.80 रुपये है I
भागलपुर- पेट्रोल 108.02 रुपये और डीजल 94.75 रुपये है
गया- पेट्रोल 108.22 रुपये और डीजल 94.95 रुपये है. I
गोपालगंज- पेट्रोल 108.24 रुपये और डीजल 95.98 रुपये है
कटिहार- पेट्रोल 108.70 रुपये और डीजल 95.38 रुपये है I
मुजफ्फरपुर- पेट्रोल 108.22 रुपये और डीजल 94.79 रुपये है.
पूर्णिया- पेट्रोल 108.78 रुपये और डीजल 95.39 रुपये है I
सीवान- पेट्रोल 108.46 रुपये और डीजल 95.17 रुपये है I