Petrol Diesel Price: बिहार में पेट्रोल-डीजल हुआ महंगा, जानें अपने शहर का रेट
बिहार में तेल कंपनियों ने आज फिर से पेट्रोलआज और डीजल का रेट बढ़ा दिया है। राज्य के अधिकतर शहरों में शनिवार को पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी हुआ है। पटना, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, गया, मधेपुरा, मुंगेर समेत अन्य जिलों में पेट्रोल-डीजल का दाम महंगा हो गया है।
आपको बता दें पटना में आज शनिवार को पेट्रोल के दाम 56 पैसे और डीजल के 52 पैसे प्रति लीटर बढ़ गए है। भागलपुर में पेट्रोल की कीमत में 40 पैसे और डीजल में 37 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई। गया में पेट्रोल 49 पैसे और डीजल 47 पैसे प्रति लीटर की दर से महंगा हो गया। मुजफ्फरपुर में पेट्रोल के दाम 47 पैसे और डीजल के 44 पैसे प्रति लीटर की दर से बढ़ गए है।
इसके अलावा बांका, बक्सर, दरभंगा, गोपालगंज, मोतिहारी, मधेपुरा, मधुबनी, मुंगेर, बिहारशरीफ, नवादा, छपरा, सीवान, शेखपुरा और सुपौल में भी तेल महंगा हुआ है। वहीं, पूर्णिया में आज शनिवार को तेल 1 पैसे प्रति लीटर सस्ता हो गया। हालांकि इससे ग्राहकों को कुछ खास फर्क नहीं पड़ने वाला है।