Petrol-Diesel Price: बिहार में फिर से महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें अपने शहर का दाम

 Petrol-Diesel Price: बिहार में फिर से महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें अपने शहर का दाम

बढ़ती महंगाई के बीच तेल कंपनियों ने राजधानी पटना में एक बार फिर पेट्रोल-डीजल की कीमत में इजाफा कर आम लोगों को झटका दिया है I तेल कंपनियों की ओर से शनिवार को जारी नई कीमत के मुताबिक पेट्रोल 24 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है, जबकि डीजल की कीमत में भी 22 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की गई है I

तेल कंपनियों की ओर से आज शनिवार सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल की नई कीमत जारी की गई I  इसके साथ ही राजधानी पटना में पेट्रोल 24 पैसे प्रति लीटर महंगा होकर 107.48 रुपये प्रति लीटर हो गया है I वहीं, एक लीटर डीजल की कीमत में 22 पैसे का इजाफा कर दिया गया है I अब ग्राहकों को एक लीटर डीजल के लिए 94.26 रुपये चुकाने पड़ेंगे I इससे पहले पेट्रोल की कीमत में शुक्रवार को राहत मिली थी I यानी शुक्रवार को पेट्रोल की कीमत में 50 पैसे की कमी की गई थी I

राज्य के बड़े शहरों में पेट्रोल-डीजल-

अररिया- पेट्रोल   109.19 रुपये और डीजल 95.82 रुपये है I

भागलपुर- पेट्रोल 107.98 रुपये और डीजल 95.25 रुपये है I

गया- पेट्रोल 108.31 रुपये और डीजल 95.04 रुपये है I

गोपालगंज- पेट्रोल 108.52 रुपये और डीजल 95.23 रुपये है I

कटिहार- पेट्रोल 108.70 रुपये और डीजल 95.38 रुपये है I

मुजफ्फरपुर- पेट्रोल 107.98 रुपये और डीजल 94.70 रुपये है I

पूर्णिया- पेट्रोल 108.72 रुपये और डीजल 95.40 रुपये है I

सीवान- पेट्रोल 108.37 रुपये और डीजल 95.09 रुपये है I

संबंधित खबर -