Petrol Diesel Price: बिहार में पेट्रोल – डीजल के दामों में उतार चढ़ाव जारी, जानें आज का रेट
बिहार में अभी पेट्रोल और डीजल के दामों में उतार चढ़ाव जारी है I रोज की तरह तेल कंपनी ने आज गुरुवार को भी ताजा कीमत जारी कर दी है I अररिया में गुरुवार को पेट्रोल की कीमत 109.23 रुपये प्रति लीटर है I अरवल में 107.81 है I इसके अलावा औरंगाबाद में 108.82 रुपये प्रति लीटर है I बांका में गुरुवार को पेट्रोल के दाम 108.84 रुपये प्रति लीटर है I
वही पटना में आज गुरुवार को पेट्रोल 107.80 रुपये प्रति लीटर है I जबकि डीजल के रेट 94.56 रुपये प्रति लीटर है I लोगों को लगभग बीते कई महीने से इसी रेट में पेट्रोल और डीजल उपलब्ध हो रहे हैं I इसके साथ ही गया में पेट्रोल के दाम 108.85 रुपये प्रति लीटर कीमत है I जमुई में 108.96 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल है I कैमूर में 109.08 रुपये लीटर पेट्रोल है I मधेपुरा में भाव 108.06 रुपये प्रति लीटर है I
इसके अलावा बेगूसराय– बेगूसराय में पेट्रोल के दाम 106.95 रुपये प्रति लीटर है I डीजल के दाम 93.74 रुपये प्रति लीटर है I
भागलपुर– भागलपुर में आज पेट्रोल के दाम 108.68 रुपये प्रति लीटर है I डीजल के दाम 95.36 रुपये प्रति लीटर है I
भोजपुर– भोजपुर में आज पेट्रोल के रेट 107.89 रुपये प्रति लीटर है I डीजल के दाम 94.65 रुपये प्रति लीटर है I
बक्सर– बक्सर में पेट्रोल के दाम 108.72 रुपये प्रति लीटर है I डीजल के दाम 95.42 रुपये प्रति लीटर है I
दरभंगा– दरभंगा में पेट्रोल के दाम 107.91 रुपये प्रति लीटर है I डीजल के दाम 94.65 रुपये प्रति लीटर है I
गोपालगंज– गोपालगंज में आज पेट्रोल के दाम 109.01 रुपये प्रति लीटर है I डीजल के दाम 95.69 रुपये प्रति लीटर है I
जहानाबाद– किशनगंज में पेट्रोल के दाम में 107.74 रुपये प्रति लीटर है I डीजल के दाम 94.51 रुपये प्रति लीटर है I