Petrol Diesel Price: पटना में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल का रेट, जानें अपने शहर का दाम
Petrol Diesel Price Today: अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है I ऐसे में तेल की कीमतों पर भी इसका प्रभाव पड़ता है I बढ़ती महंगाई के बीच पेट्रोल-डीजल की कीमतों से आम जन परेशान हैं I आज पटना में एक लीटर पेट्रोल 107.24 रुपये लीटर बिक रहा है I 30 नवंबर तक एक लीटर पेट्रोल की कीमत 107.38 रुपये थी I यानी पेट्रोल 14 पैसे सस्ता हुआ है I
आपको बता दें 22 नवंबर तक पटना में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 108.12 रुपये तक पहुंच गई थी जो कि अब 107.24 रुपये पर आ गई है I वही पटना में डीजल के भाव की बात करें तो यह 94.04 रुपये लीटर है I 30 नवंबर 2022 के बाद डीजल के भाव में कमी आई है I 30 नवंबर को एक लीटर डीजल 94.16 रुपये की कीमत से बिक रहा था I इसमें 12 पैसे की गिरावट हुई है I
इसके अलावा बिहार के इन शहरों में पेट्रोल -डीजल का रेट –
भागलपुर- पेट्रोल 108.68 रुपये और डीजल 95.36 रुपये है I
पूर्णिया- पेट्रोल 108.71 रुपये और डीजल 95.39 रुपये है I
कटिहार- पेट्रोल 108.70 रुपये और डीजल 95.38 रुपये है I
मुजफ्फरपुर- पेट्रोल 108.04 रुपये और डीजल 94.76 रुपये है I