Petrol Diesel Price: बिहार में पेट्रोल-डीजल के दाम हुआ महंगा, जानिए अपने शहर का भाव
वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमत में आई उछाल के बीच तेल कंपनियों ने बुधवार को एक बार फिर से पेट्रोल-डीजल की कीमत में इजाफा कर उपभोक्ताओं को झटका दिया है। पेट्रोल-डीजल की बुधवार को जारी नई कीमत के मुताबिक राजधानी पटना में पेट्रोल पहले के मुकाबले 50 पैसे प्रति लीटर महंगा मिलेगा। वहीं, डीजल की कीमत में 47 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि कर दी गई है ।
आपको बता दें पेट्रोल की कीमत में 50 पैसे प्रति लीटर के इजाफे के बाद राजधानी पटना में एक लीटर पेट्रोल की की कीमत 108.12 हो गई है। वहीं, डीजल की कीमत में 47 पैसे के इजाफे के साथ पटना में डीजल की कीमत 94.86 रुपये प्रति लीटर हो गई है ।
तेल कंपनियों की ओर से मंगलवार को राजधानी पटना में पेट्रोल और डीजल की कीमत में 50 पैसे की कमी की थी. इसके साथ ही मंगलवार को पेट्रोल 107.62 प्रति लीटर की दर से बिका । वहीं, डीजल की कीमत में भी 47 पैसे की कमी की गई गई थी । लिहाजा, पटना में मंगलवार को एक लीटर डीजल के लिए उपभोक्ताओं को 94.39 रुपये चुकाने पड़े थे, जो मात्र 24 घंटे के भीतर ही काफूर हो गई है।