Petrol Diesel Price Today: बिहार में महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल का दाम, घर से निकलने से पहले जान लें अपने शहर का रेट
बिहार के कई शहरों में आज गुरुवार को पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी हुई है। तेल कंपनियों ने एक बार फिर से लोगों को झटका दिया है। पटना, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, मुंगेर, मधेपुरा, बक्सर समेत कई शहरों में पेट्रोल-डीजल दाम महंगा हो गया है। वही, भागलपुर, गया समेत कुछ शहरों में तेल के दाम में हल्की गिरावट देखी गई है।
आपको बता दें पटना में आज पेट्रोल के दाम 35 पैसे और डीजल के 32 पैसे प्रति लीटर बढ़ गया है। वही मुजफ्फरपुर में पेट्रोल 38 पैसे और डीजल 36 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया। जबकि पूर्णिया में पेट्रोल के दाम में 6 पैसे और डीजल में 5 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई। इसके अलावा अररिया, बांका, बक्सर, दरभंगा, किशनगंज, मधेपुरा, मधुबनी, मुंगेर, नवादा, सासाराम, शेखपुरा और बेतिया में भी पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी हुआ है।
हालाँकि भागलपुर में पेट्रोल 26 पैसे और डीजल 24 पैसे प्रति लीटर की दर से सस्ता हो गया। इसी तरह गया में भी पेट्रोल-डीजल के दाम 21 पैसे प्रति लीटर कम हुए हैं। औरंगाबाद, मोतिहारी, गोपालगंज, भभुआ, सहरसा, छपरा और सीतामढ़ी में भी तेल की रेट घटे हैं। वहीं, बेगूसराय आरा, जमुई, खगड़िया, लखीसराय, सीवान और सुपौल में पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर हैं।