बढ़ती महंगाई के बीच लगातार दूसरे दिन भी बढ़ा, पेट्रोल – डीजल के दाम
देश में बढ़ती महंगाई के बीच लगातार दूसरे दिन भी बढ़ा पेट्रोल – डीजल के दाम। जिससे आम आदमी की मुश्किलें और भी बढ़ा दी है। बीते दिन 27 जून, रविवार को लगातार दूसरे दिन पेट्रोल -डीजल की दस को बढ़ा दी गई।तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के मुताबिक, पेट्रोल में 35 पैसे जबकि डीजल में 25 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है।
दूसरे दिन पेट्रोल – डीजल के कीमतों में वृद्धि के बाद राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 98.46 रुपये और डीजल 88.90 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है। तेल के दाम देश में सर्वकालिक उच्चस्तर पर बने हुए हैं। बता दें कि उसके पहले दिन शनिवार को पेट्रोल और डीजल में 35-35 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई थी।
वही, बिहार राज्य में भी लोग पेट्रोल – डीजल के बढ़ती कीमतों से परेशान हैं। जानकारी के मुताबिक,राज्य के 18 जिलों में पेट्रोल – डीजल की कीमत 100 के पार हो गया है। जिसका सीधा असर आम लोगो के जेब पर पड़ रहा है।