Petrol Diesel Prices : आज फिर महंगा हुआ पेट्रोल – डीजल के दाम, पिछले 5 दिन में 4 बार बढ़े दाम, जानें और कितना बढ़ेगा रेट?

Petrol Diesel Prices : पेट्रोल और डीजल के दाम पिछले पांच दिन में चार बार बढ़े है। वैसे तो रेट पैसे – पैसे करके बढ़ रहे हैं। लेकिन चार पैसे पैसे करके ही यह 3.20 रुपए हो गई है। यानी एक हफ्ते में ही कीमतें 3 रुपए से ज्यादा बढ़ गई हैं। एक्सपर्ट्स के मुताबिक फिलहाल कीमतों में अभी राहत की उम्मीद नहीं दिख रही है।
आज शनिवार को दिल्ली में पेट्रोल 98.61 रुपए प्रति लीटर औ डीजल 89.87 रुपए प्रति लीटर पर बिक रहा है। पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के चलते 137 दिनों तक कंपनियों ने तेल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया था, जबकि इस दौरान क्रूड के रेट करीब 40% से ज्यादा महंगे हो चुके हैं।
आपको बता दें अंतर्राष्ट्रीय बाजार में आज दोपहर क्रूड प्राइस 120 डॉलर प्रति बैरल के आस-पास चल रहे हैं। ऐसे में विशेषज्ञों का कहना है कि पेट्रोल-डीजल के दाम और बढ़ सकते हैं। क्योंकि सरकारी तेल कंपनियों को भारी घाटा हो रहा है। क्रूड ऑयल जब 70 से 80 डॉलर प्रति बैरल के करीब चल रहा था तब पेट्रोल डीजल की कीमतें इसी स्तर के आस-पास थी।