पेट्रोल पंप मैनेजर से कंकड़बाग में 8.60 लाख रूपये अपराधियों ने लूटा

 पेट्रोल पंप मैनेजर से कंकड़बाग में 8.60 लाख रूपये अपराधियों ने लूटा

पेट्रोल पंप मैनेजर सच्चिदानंद तिवारी से मंगलवार की शाम को कंकड़बाग तिवारी बेचर के पास एसबीआई में पैसा जमा कराने जा रहे इस दौरान अपराधियों ने 8.60 लाख रूपये लूट कर फरार हो गये। अपराधियों ने घटना को अंजाम देने के दोरान मैनेजर के सिर पर लोहे के रॉड से प्रहार किया जिसस सर फट गया। एक निजी अस्पताल में घायल मैनेजर को भर्ती किया गया जहां उनके सिर पर दो टांके लगे है। 


जांच में पता चला है कि एक अपराधी जो पैदल आया था वह पेट्रोल पंप मैनेजर पर लोहे की रॉड से वार कर रूपए से भरा बैग लेकर चला गया। इस घटना में और लोगों के शामिल होने की बात आ रही है। पुलिस का कहना है कि इसमें लाइनर की अहम भूमिका निभाई गयी है लाइनर मैनेजर का करीबी भी हो सकता है।


कंकड़बाग कॉलोनी मोड़ पर इंडियन ऑयल का पेट्रोल पंप हैं। दिन भर हुए कलेक्षन को तिवारी बेचर के पास एसबीआई शाखा कंकड़बाग में रूपये जमा करने पेट्रोल पंप के मैनेजर अकेले ही बाइक से जा रहे थे। बाइक को बैंक के पास खड़ी कर बैंक में जाने के लिए सीढ़ी चढ़ रहे थे। इसी बीच लोहे का रॉड लिए एक पैदल अपराधी ने उनके सिर पर वार कर दिया और रूपये से भरा बैग लेकर फरार हो गया।


घटना की सूचना मिलने पर सिटी एसपी पूर्वी जितेंद्र कुमार स्ययं सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुटे हैं। पुलिस के अनुसार कैमरे में लूट की वारदात कैद हो गयी है। पुलिस ने माना है कि पेट्रोल पंप मैनेजर के आस पास दो संदिग्ध दिखाई दे रहे है। इसके अलावा पेट्रोल पंप कर्मी की भूमिका भी संदेह के घेरे में है। पुलिस ने दावा किया है कि अपराधी जल्द पकड़े जाएंगें। संवाददाता, एबी बिहार न्यूज।

संबंधित खबर -