पटना इस्कॉन मंदिर के बाहर चप्पलों का ढेर, नगर निगम की 3 छोटी गाड़ियों से हटाया

 पटना इस्कॉन मंदिर के बाहर चप्पलों का ढेर, नगर निगम की 3 छोटी गाड़ियों से हटाया

पटना इस्कॉन मंदिर में जन्माष्टमी के अवसर पर 7 सितंबर को 7 लाख लोग दर्शन के लिए मंदिर आए थे। रात भर भक्त कृष्ण की भक्ति में सराबोर रहे। उसके बाद अगले दिन 8 सितंबर को इस्कॉन मंदिर के बाहर हजारों चप्पलों का भंडार देखने को मिला। कई लोग इस भंडार में अपने चप्पल को खोजते नजर आए।

आपको बता दें पटना इस्कॉन मंदिर में 7 सितंबर को कृष्ण जन्मोत्सव के मौके पर लाखों भक्त राधे-कृष्ण की भक्ति में झूमते हुए मंदिर पहुंचे। उसके बाद रात भर भक्त राधे–कृष्ण का नाम लेते हुए झूमते रहे। भीड़ इतनी थी कि मंदिर में पैर रखने तक की जगह नही थी। मंदिर को विदेशों से आए फूलों से सजाया गया था, लेकिन सुबह होते ही मंदिर की सजावट फीकी पड़ गई। क्योंकि मंदिर के आगे हजारों की संख्या में चप्पल पड़े हुए थे।

फिर बाकी चप्पलों को मंदिर के आगे से हटाने के लिए नगर निगम के कर्मियों को बुलाकर इन चप्पलों को मंदिर के आगे से हटाया गया। मंदिर के आस पास के लोगों ने बताया कि चप्पलों की संख्या इतनी थी कि तीन छोटी गाड़ियों से उसे नगर निगम ने हटवाया है। जन्माष्टमी को लेकर मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कड़े इंतजाम किए गए थे। वहीं मंदिर में भक्तों की सुविधा के लिए वॉलिंटियर्स रखे गए थे। 7 सितंबर को मंदिर में 151 चांदी के कलश से कृष्ण भगवान का महाभिषेक किया गया। आज 8 सितंबर को मंदिर परिसर में महाभोग के रूप में भंडारे का आयोजन किया गया।

संबंधित खबर -