पटना विश्वविद्यालय में छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़, एग्जाम डेट निकाल, एग्जाम फॉर्म लिंक ही नहीं डालते

 पटना विश्वविद्यालय में छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़, एग्जाम डेट निकाल, एग्जाम फॉर्म लिंक ही नहीं डालते

पटना विश्वविद्यालय के छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है I पटना कॉलेज के कर्मचारी कितनी लापरवाह हो गए है की एग्जाम डेट निकाल देते हैं लेकिन एग्जाम फॉर्म लिंक ही नहीं डालते हैं I

आपको बता दें पटना विश्वविद्यालय में वोकेशनल के लगभग 4000 छात्र हैं I जिसके एग्जाम 15 से होनी थी लेकिन अभी तक एग्जामिनेशन फॉर्म का लिंक नही आया था ना ही पेमेंट का ऑप्शन I इसको लेकर छात्रों ने एग्जामिनेशन कंट्रोलर से मिला और तत्काल इसको पोर्टल पे डलवाया।

दुर्भय हैं हमारे पटना विश्वविद्यालय कभी हमेशा सेशन टाइम पर रहने के लिए नाम लिया जाता था लेकिन आज उसी विश्वविद्यालय का निकम्मे कर्मचारी के वजह से कई छात्रों का सालों बर्बाद हो जाता हैं । छात्रों ने कहा हमारी लड़ाई जारी रहेगी। Vocational के छात्रों के साथ अब अन्याय नहीं होने देगे ।

संबंधित खबर -