सिविल सर्विसेज़ के ट्रेनी अफसरों को पीएम मोदी ने “दिखास” और “छपास” से दूर रहने की दी सलाह

 सिविल सर्विसेज़ के ट्रेनी अफसरों को पीएम मोदी ने “दिखास” और “छपास” से दूर रहने की दी सलाह

प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी अभी गुजरात दौरे पर हैं| आज पीएम मोदी ने गुजरात के केवड़िया से सी-प्लेन सेवा का उदघाटन किया| पीएम ने इसके साथ ही एकता दिवस पैरेड में भी हिस्सा लिया| पीएम मोदी ने आज सिविल सर्विसेज़ प्रोबेशनर्स को वर्चुअली संबोधित भी किया है|

आपको बता दें कि आज सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती मनाई जा रही है| गौरतलब है कि इस दिन को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में भी मनाया जाता है|

पीएम मोदी ने रैली को संबोधित करते हुए लोगों से कहा कि “दिखास” और “छपास”, इन दो रोगों से दूर रहे| दिखास और छपास यानी,टीवी पर दिखना और अखबार पर छपना| ये दोनों रोग जिसे लगे,वो अपना लक्ष्य पूरा नहीं कर सकता| उन्होनें आगे कहा कि जो भी काम करिए, जिस किसी के लिए भी करिए, अपना समझ कर करिए| जब आप अपने विभाग में सामान्य जनों को अपना परिवार समझ कर काम करेंगे, तो आपको कभी थकान नहीं होगी, आप हमेशा नए ऊर्जा से भरे रहेंगे|

संबंधित खबर -