सिविल सर्विसेज़ के ट्रेनी अफसरों को पीएम मोदी ने “दिखास” और “छपास” से दूर रहने की दी सलाह



प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी अभी गुजरात दौरे पर हैं| आज पीएम मोदी ने गुजरात के केवड़िया से सी-प्लेन सेवा का उदघाटन किया| पीएम ने इसके साथ ही एकता दिवस पैरेड में भी हिस्सा लिया| पीएम मोदी ने आज सिविल सर्विसेज़ प्रोबेशनर्स को वर्चुअली संबोधित भी किया है|
आपको बता दें कि आज सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती मनाई जा रही है| गौरतलब है कि इस दिन को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में भी मनाया जाता है|
पीएम मोदी ने रैली को संबोधित करते हुए लोगों से कहा कि “दिखास” और “छपास”, इन दो रोगों से दूर रहे| दिखास और छपास यानी,टीवी पर दिखना और अखबार पर छपना| ये दोनों रोग जिसे लगे,वो अपना लक्ष्य पूरा नहीं कर सकता| उन्होनें आगे कहा कि जो भी काम करिए, जिस किसी के लिए भी करिए, अपना समझ कर करिए| जब आप अपने विभाग में सामान्य जनों को अपना परिवार समझ कर काम करेंगे, तो आपको कभी थकान नहीं होगी, आप हमेशा नए ऊर्जा से भरे रहेंगे|
