पीएम मोदी ने की मतदान की अपील, कमलनाथ ने “लोकतंत्र अमर रहे” का दिया नारा


मध्य प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान जारी है| कोरोना महामारी में हो रहे इस उपचुनाव में मतदान केंद्र पर लोगों के लिए थर्मल स्क्रीनिंग और सैनिटाईज़ेशन के इंतजाम किये गए हैं| 63 लाख मतदाता 355 उम्मीदवारों की मिस्मत का फैसला करेंगे|

इन उपचुनावों में शिवराज सिंह चौहान सरकार के 14 मंत्रियों के भाग्य का भी फैसला होगा| चुनाव नतीजों से तय होगा कि भाजपा सरकार में बरकरार रहेगी या कांग्रेस फिर से सत्ता में वापसी करेगी| जहाँ प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों से बड़ी संख्या में मतदान की अपील की है| वहीँ कांग्रेस के कमलनाथ व मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने लोगों से लोकतंत्र बचाने के लिए मतदान करने की अपील की है|गौरतलब है कि दोनों ही राजनैतिक हस्तियों ने ट्वीट कर मतदान की अपील की है| कमलनाथ ने अपने ट्वीट के अंत में लिखा “लोकतंत्र अमर रहे”|
