पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर बोला हमला, कहा – कांग्रेस के स्वभाव में दंगा और गुडागर्दी

 पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर बोला हमला, कहा – कांग्रेस के स्वभाव में दंगा और गुडागर्दी

विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के स्वभाव में दंगा और गुडागर्दी है । मध्य प्रदेश के शाजापुर में पीएम मोदी ने राहुल गांधी की तरफ इशारा करते हुए कहा कि कांग्रेस के एक महाज्ञानी आजकल एमपी में घूम रहे हैं । महाज्ञानी जैसे लोग की सोच ने देश को तबाह कर दिया।

आपको बता दें पीएम मोदी ने कांग्रेस पर तुष्टीकरण का आरोप लगाते हुए कहा, “जहां-जहां कांग्रेस आई, वहां-वहां तबाही लाई । कांग्रेस किसान, नौजवान और महिला की दुश्मन है । वह जो करती है एक परिवार के नाम पर करती है । कांग्रेस का आपके परिवार से कोई मतलब नहीं है । आज पूरा एमपी कह रहा है फिर एक बार बीजेपी सरकार ।”

आगे पीएम मोदी ने कहा, “कांग्रेस के पास आपको देने के लिए सिर्फ निराशा है, विरोध है, नकारात्मकता है । कांग्रेस स्वभाव से ही दंगे-फसाद, भ्रष्टाचार को प्रोत्साहित करती है । कांग्रेस के कारनामे को देश का कोई व्यक्ति भूल नहीं सकता है । कांग्रेस के न तो संगठन में दम है और न ही नियत है । बीजेपी ने मध्य प्रदेश को बहुत गहरे कुएं से बाहर निकाला है । प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि देश तीन दिसंबर को दूसरी बार दिवाली मनाएगा, जब विधानसभा चुनावों के परिणाम घोषित किए जाएंगे । मध्य प्रदेश में बीजेपी की आंधी लोगों के जबरदस्त समर्थन के दम पर कांग्रेस को जड़ सहित उखाड़ देगी ।

संबंधित खबर -