PM मोदी की कोरोना और वैक्सीन को लेकर की उच्चस्तरीय बैठक
भारत सरकार कोरोना महामारी की दूसरी लहर से निपटने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। ऐसे में देश के कुछ राज्यों से लगातार कोरोना वैक्सीन की बर्बादी के खबरें सामने आ रही है। जिसको लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने बीते दिन शुक्रवार को अपना सख्त रवैया अपनाते हुए उच्चस्तरीय बैठक की।
पीएम नरेंद्र मोदी बैठक के दौरान कोरोना वैक्सीन की बर्बादी को रोकने के लिए अधिकारियों को सख्त आदेश दिए। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी की दौर में हर एक वैक्सीन बहुत मायने रखती है। इसके साथ ही मोदी ने कहा कि जितनी वैक्सीन की बर्बादी होगी, मतलब समझों कि उतने लोगों ने अपना वैक्सीन की डोज गवां दी। इसलिए हमें हर एक वैक्सीन की बर्बादी को रोकना होगा।
आपको बता दें कि इस उच्चस्तरीय बैठक कई मंत्री समेत अधिकारी शामिल रहें।बैठक में अधिकारियों ने पीएम नरेंद्र मोदी को वैक्सीन उत्पादन का रोडमैप और वैक्सीन की मौजूदा स्थिति के बारे में बताया। बैठक में मौके पर मौजूद मंत्रियों में रामनाथ सिंह, अमित शाह , डॉ. हर्षवर्धन और प्रकाश जावेड़कर रहें।
गौरतलब है कि कोरोना वैक्सीन की सबसे ज्यादा बर्बादी झारखंड और छत्तीसगढ़ में हो रही है। इन दोनों राज्यों से लगातार वैक्सीन की बर्बादी की खबरें सामने आ रही हैं। हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा जारी डाटा बताया गया था कि झारखंड में वैक्सीन की बर्बादी 37.3% और छत्तसगढ़ में 30.2% हुई है। हालांकि कि वैक्सीन की बर्बादी के कारण ट्रांसपोर्टेशन के समय शीशी टूटने का भी बताया गया है।