पीएम मोदी ने किया रेवाड़ी-मदार फ्रेट कॉरिडोर सेक्शन का उद्घाटन

 पीएम मोदी ने किया रेवाड़ी-मदार फ्रेट कॉरिडोर सेक्शन का उद्घाटन

पीएम नरेंद्र मोदी ने 7 जनवरी को पश्चिमी समर्पित फ्रेट कॉरिडोर के रेवाड़ी-मदार सेक्शन का उद्घाटन किया है। पूर्वी और पश्चिमी दोनों समर्पित फ्रेट कॉरिडोर भारत के लिए गेम-चेंजर साबित हो सकते हैं। यह कॉरिडोर देश भर में नए विकास केंद्रों के विकास में मदद करेंगे।

रेवाड़ी-मदार सेक्शन की लम्बाई लगभग 306 किमी है। रेवाड़ी-मदार सेक्शन की लगभग 79 किमी लम्बाई हरियाणा के रेवाड़ी और महेंद्रगढ़ जिलों में स्थित है और लगभग 227 किमी खंड राजस्थान के अजमेर, जयपुर, सीकर, अलवर और नागौर जिलों में है।

रेवाड़ी-मदार सेक्शन में 9 नव-निर्मित समर्पित फ्रेट कॉरिडोर (डीएफसी) स्टेशन हैं। इन 9 में से 6, न्यू भगेगा, न्यू डाबला, न्यू पचार मलिकपुर, न्यू पचार मलिकपुर, न्यू श्री माधोपुर, न्यू किशनगढ़, और न्यू सकून क्रॉसिंग स्टेशन हैं, जबकि अन्य 3 न्यू अटेली, रेवाड़ी और न्यू फुलेरा में जंक्शन स्टेशन हैं।  राजस्थान और हरियाणा के मानेसर, रेवाड़ी, नारनौल, किशनगढ़ और फुलेरा क्षेत्रों में विभिन्न उद्योगों के लिए इस खंड का उद्घाटन फायदेमंद होगा।

यह काठूवास में CONCOR के कंटेनर डिपो के बेहतर उपयोग में भी मदद करेगा। यह सेक्शन गुजरात में पिपावाव, कांडला, दाहेज और मुंद्रा के पश्चिमी बंदरगाहों के साथ निर्बाध कनेक्टिविटी सुनिश्चित करता है।

भारत की पहली डबल-स्टैक लॉन्ग-हॉल कंटेनर ट्रेन

प्रधानमंत्री मोदी ने नई अटेली-न्यू किशनगढ़ से दुनिया की पहली डबल-स्टैक लॉन्ग-हॉल कंटेनर ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाई।

संबंधित खबर -