पीएम मोदी ने माना बिहार के इन्जीनियर्स का लोहा

 पीएम मोदी ने माना बिहार के इन्जीनियर्स का लोहा

प्रधानमन्त्री जी ने मंगलवार को बिहार में शहरी विकास से जुडी जलापूर्ति और सीवरेज परियोजनाओं का उदघाटन

– शीलान्यास वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग से किया| इसी अवसर पर अभियंता दिवस की बधाई देते हुए उन्होंने कहा की इंजीनियरों ने हमारे देश को आगे बढाने के लिए अविस्मरनीय कार्य किये हैं|  बिहार के इंजीनियरों की जमकर तारीफ़ की|

कहा बिहार है आविष्कार का पर्याय

अभियंता दिवस के अवसर पर पीएम मोदी ने बिहार के होनहार इंजीनियरों के कार्य को सराहा| कहा कि बिहार देश के विकास को नया आयाम देने वाले लाखों  इंजीनियरों की धरती है| बिहार के बेटे हर साल देश के सबसे बड़े इंजिनियरिंग संस्थानों में पहुच कर सितारे की तरह चमकते हैं|

बिहार के घोटालों को भी किया उजागर

बिहार जिसे माँ गंगा की धरती कहा जाता है, वहां कई संस्कृतियों का जन्म हुआ लेकिन गुलामी के काल के बाद स्थिति बिगड़ने लगी| बड़े बड़े नेता व समाज सेवी प्रगति के नाम पर घूसखोरी व घोटाले करने लगे| अब वक़्त बदल रहा है| बिहार की राजनीति, समाज व समाज के लोगों के हित में परिवर्तित हो रही है|

AB BIHAR NEWS

संबंधित खबर -