PM मोदी बोले- रातोरात नहीं आए हैं कृषि कानून, 20-25 साल से हो रही है चर्चा

 PM मोदी बोले- रातोरात नहीं आए हैं कृषि कानून, 20-25 साल से हो रही है चर्चा

मध्य प्रदेश के किसान सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला|नए कृषि कानून को लेकर जारी विपक्ष के विरोध पर पीएम मोदी ने निशाना साधा और उनके पुराने वादों को याद दिलाया| पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि जो काम 25 साल पहले होने थे, वो आज करने पड़ रहे हैं|

पीएम मोदी ने कहा कि किसानों की उन मांगों को पूरा कर दिया गया है, जिन्हें बरसों से रोका गया था| किसानों के लिए जो नए कानून बने हैं, ये रात-ओ-रात नहीं आए हैं. पिछले दो दशक से केंद्र, राज्य सरकार और संगठन इसपर मंथन कर रहे थे| 

विपक्ष पर पीएम मोदी का वार

PM Modi to address Madhya Pradesh farmers via video-conferencing on  December 18 - india news - Hindustan Times


पीएम मोदी ने कहा कि जो अपने घोषणापत्र में इन सुधारों की वकालत करते थे, लेकिन कभी लागू नहीं किया|पीएम मोदी ने कहा कि अगर पार्टियों के पुराने घोषणापत्र, कृषि क्षेत्र संभालने वाले लोगों की चिट्ठी देखी जाए तो वहीं बातें नए कृषि सुधारों में की गई हैं| आज विरोधियों को इस बात की तकलीफ है कि मोदी ने ऐसा कैसे कर दिया|

विपक्ष पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मुझे क्रेडिट मत दो, आपके पुराने घोषणापत्रों को क्रेडिट देता हूं| मैं किसानों को भला चाहता हूं, आप किसानों को भ्रमित करना छोड़ दें| ये कानून लागू हुए 6 महीने से अधिक वक्त हो गया, लेकिन अचानक विपक्ष ऐसे मुद्दे को उठा रहा है| किसानों के कंधे पर बंदूक रखी जा रही है|

Minimum govt, maximum governance should be your mantra': PM Modi to young  probationers - india news - Hindustan Times

कर्ज माफी को लेकर पीएम ने विपक्ष पर वार किया, पीएम मोदी बोले कि हमने किसानों को डेढ़ गुना MSP दिया| कांग्रेस द्वारा की गई कर्जमाफी सबसे बड़ा धोखा है, MP में भी चुनाव के वक्त 10 दिन में कर्ज माफ करने की बात कही, लेकिन नहीं किया| राजस्थान में भी ऐसा ही हुआ. पीएम मोदी ने कहा कि कर्जमाफी की बात करते हैं, लेकिन छोटे किसानों के बारे में नहीं सोचते हैं|

संबंधित खबर -