पीएम मोदी ने अपने आज के संबोधन में कहा- जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं

 पीएम मोदी ने अपने आज के संबोधन में कहा- जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं

कोरोना महामारी को लेकर मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोगों को एहतियात बरतने की सलाह देते हुए देश के नाम अपने संबोधन में कहा कि हमें यह नहीं भूलना है कि लॉकडाउन भले चला गया हो, लेकिन वायरस नहीं गया है|

मोदीजी ने कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में जनता कर्फ्यू से लेकर आज तक हम भारतवासियों ने बहुत लम्बा सफ़र तय किया है, लेकिन समय के साथ आर्थिक गतिविधियाँ भी तेज़ी से बढ़ रही है| हम में से अधिकतर लोग अपनी जिम्मेदारियों को निभाने के लिए रोज़ घरों से बाहर निकल रहे हैं|

उन्होनें कहा त्योहारों के इस मौसम में बाजारों में भी रोनक धीरे-धीरे लौट रही है, लेकिन हमें भूलना नहीं है कि वायरस अभी नहीं गया है| पिछले 7-8 महीनों प्रत्येक भारतीय के प्रयास से भारत आज जिस संभाली हुई स्थिति में है हमें उसे बिगड़ने नहीं देना है|

उन्होनें अंत में कहा कि कोरोना की वैक्सीन जब भी आएगी , वह प्रत्येक भारतीय तक जल्द से जल्द पहुंचेगी ये सरकार की तैयारियों में झलक रहा है|

संबंधित खबर -