74 वे स्वतंत्रा दिवस की धूम, जाने क्या कहा इस मौके पर PM मोदी ने

 74 वे स्वतंत्रा दिवस की धूम, जाने क्या कहा इस मौके पर PM मोदी ने

74 वे स्वतंत्रा दिवस पर प्रधानमंत्री ने अपने दूसरे कार्यकाल में दूसरी बार लालकिले पर झंडोतोलन किया| सबसे पहले उन्होनें पूरे देशवासियों को स्वंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी|7 वी बार अपने कार्यकाल में देशवासियों को संबोधन करने से पहले उन्होनें गार्ड ऑफ ऑनर लेते हुए जल थल वायु के जवानों से सलामी ली| लाल किले के प्राचीर से ध्वजारोहण के बाद राष्ट्र को संबोधित करते हुए तिरंगे को भारत की आन-बान और शान का प्रतिक बताया |

सभी स्वतंत्रता सेनानियों और वीर जवानों को नमन करते हुए उन्होनें कहा कि जिस स्वंत्रत भारत में हम साँस ले रहे हैं उसके पीछे माँ भारती के लाखों बेटे-बेटियों का त्याग एवं बलिदान है| उन्होनें आज के दिन को वीर शहीदों, स्वतंत्रा सेनानियों, आजादी के वीरों और वीर सपूतों को नमन करने का दिन बताया|अपने संबोधन में उन्होनें विशेष रूप से उन स्वास्थय कर्मियों,सफाई कर्मचारियों, पुलिसकर्मियों का आभार व्यक्त किया जिन्होनें अपनी जान की परवाह न करते हुए निरंतर निस्वार्थ भाव से लोगों की सेवा इस कोरोना काल में की है |

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने श्री अरविन्द घोष के बारे में भी जिक्र किया और कहा की वे हमपर अपना आशिर्वाद बनाये रखें ताकि हम उनके संकल्प को पूरा कर सके|

प्रधानमंत्री मोदी ने आत्मनिर्भर भारत बनने पर ज्यादा जोर देते हुए कहा मुझे पूर्ण विश्वास है, भारत आत्मनिर्भर के सपने को सच करके दिखाएगा| कोरोना वायरस से हमें हमारी इक्छा शक्ति विजय दिलाएगी| उन्होनें आत्मनिर्भर को अनिवार्य बनाते हुए कहा कि कोरोना महामारी के बीच भी 130 करोड़ भारतीय के दिलों दिमाग पर आत्मनिर्भर छाया हुआ है| उन्होनें कहा हमें रॉ मैटेरियल्स को बाहर भेजना और फिनिश गुड्स को वापस लाना बंद करना होगा ताकि हम आत्मनिर्भर बन सके |

किसोनों की शक्ति को सक्षम बनाते हुए कहा की हामरे देश के किसान आत्मनिर्भर हो गए हैं| वह अपने देश वासियों का ही नहीं बल्कि जिस देश में अन्न की जरूरत है, वहाँ बे उसकी पूर्ति कर सकते है| प्रधानमंत्री ने कृषि क्षेत्र को देश के विकास में बड़ा योगदान बताया|

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बताया कि बीते वर्ष भारत में FDI(Foreign Direct Investment) 18% बढोतरी के साथ सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं|

उन्होनें ने वोकल फॉर लोकल का मंत्र दिया|

कोरोना के वक्त में बाहर आने के लिए उन्होनें National Infrastructure Pipeline प्रोजेक्ट में 110 लाख करोड़ रुपये से ज्यदा निवेश करने की बात कही| इसके लिए सेक्टर्स को लगभग 7000 प्रोजेक्ट्स की पहचान कर ली गयी है, जिससे देश के Overall Infrastructure Development को एक नयी दिशा मिलेगी| उन्होनें सभी इंफ्रास्ट्रक्चर को कोम्प्रोमाइज तरीके से जोड़ने तथा Multi Model Connectivity Infrastructure एक नए सदी के आगे बढ़ने की बात कही|

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने समुद्र के चारो तरफ 4 लेन रोड बनने पर काम करने की जानकारी दी|

एक पंक्ति के माध्यम से उन्होनें समझाया कि किसी समाज की किसी भी राष्ट्र की आजादी का स्त्रोत उसका सामर्थ होता है, तथा उसके वैभव उन्नति प्रगति का स्त्रोत उसकी श्रम शक्ति होती है| मेहनत को सहयोग देते हुए बताया जब मेहनत को शुभिदाये मिलती हैं, तब जीवन की रोज के काम कम हो जाते हैं तथा उनकी मेहनत खिल उठती है|

गाँव को बेहतर बनाने की बात कहा तथा माध्यम वर्ग के अवसर देने की कोशिश की| UPI और BHIM के द्वारा 3 लाख करोड़ के लेन-देन की बात भी प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में बताई |

उन्होनें कहा जो भारत को आँख दिखायेगा उसे भारत उसी भाषा में जवाब दिया जायेगा  |

संबंधित खबर -