अविश्वास प्रस्ताव पर पीएम मोदी ने विपक्ष पर साधा निशाना, JDU अध्यक्ष ललन सिंह ने किया पलटवार

 अविश्वास प्रस्ताव पर पीएम मोदी ने विपक्ष पर साधा निशाना, JDU अध्यक्ष ललन सिंह ने किया पलटवार

संसद भवन में अविश्वास प्रस्ताव के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को विपक्ष पर निशाना साधा I इसको लेकर जेडीयू (JDU) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने पलटवार किया I उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी जो भी बोल रहे थे वह उनकी हताशा और घबराहट का प्रतीक था I वह नए गठबंधन से अपनी घबराहट जाहिर कर रहे है I

उन्होंने आगे कहा वे भारत के उस प्रमुख मुद्दे पर एक शब्द भी नहीं कहा जो मणिपुर तीन मई से जल रहा है I हम 1 घंटे 45 मिनट तक सुनते रहे लेकिन उन्होंने इस बारे में एक शब्द भी नहीं कहा I वह नए गठबंधन के बारे में बात करते रहे I ललन सिंह ने कहा कि 2024 के चुनाव में जनता तय करेगी कि नया गठबंधन सही है या गलत, लेकिन इसका मतलब है कि पीएम इस नए गठबंधन से घबरा गए हैं I इसी घबराहट में पीएम ने एनडीए की बैठक बुलाई थी I आज तक तो हमने कभी एनडीए की बैठक नहीं सुने थे I अटल बिहारी वाजपेयी के समय एनडीए की बैठक होती थी I

आपको बता दें विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ पर कटाक्ष करते हुए पीएम ने कहा कि मैं आज इस मौके पर हमारे विपक्ष के साथियों के प्रति अपनी संवेदना भी व्यक्त करना चाहता हूं I कुछ ही दिन पहले बेंगलुरु में आपने मिल-जुलकर करीब डेढ़-दो दशक पुराने यूपीए का अंतिम संस्कार किया I आप लोग जश्न मना रहे थे I जश्न क्यों मना रहे थे क्योंकि आप लोग खंडहर पर प्लास्टर लगा रहे थे I दशकों पुरानी खटारा गाड़ी को ईवी दिखाने के लिए कितना बड़ा मजबा लगाया था I विपक्षी दल जिसके पीछे चल रहे हैं उनको इस देश की जुबान, इस देश के संस्कार की समझ नहीं है I पीढ़ी दर पीढ़ी यह लोग लाल और हरी मिर्च में अंतर नहीं समझ पाए I

संबंधित खबर -